ETV Bharat / state

मोतिहारी: सीएचसी निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय का किया घेराव - Villagers protest block office

पूर्वी चंपारण जिला के बंजरिया प्रखंड (Banjariya Block) में होने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण को लेकर हो रही राजनीति के खिलाफ लोग आंदोलित हो गए हैं. हजारों लोग बुढ़वा गांव में सीएचसी निर्माण को लेकर, सड़क पर उतरे और पंचायत भवन में अस्थायी रुप से चल रहे प्रखंड कार्यालय का घेराव किया.

सीएचसी निर्माण को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन
सीएचसी निर्माण को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Aug 3, 2021, 10:37 PM IST

मोतिहारी: एक तरफ देश में कोरोना (Corona) की तीसरी लहर को लेकर तैयारियां चल रहीं हैं. वहीं दूसरी ओर पूर्वी चंपारण जिला के बंजरिया प्रखंड में होने वाले, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) के निर्माण को लेकर हो रही राजनीति (Politics) के खिलाफ लोग आंदोलित हो गए हैं. लोगों की मांग है कि हॉस्पीटल (Hospital) का निर्माण बुढ़वा में ही होना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Motihari News: 30 मई को 7 जन्म साथ निभाने का वादा किया, 27 जुलाई को कमरे में मिली लाश

राजनीतिक सीमाओं से ऊपर उठकर हजारों लोग बंजरिया के बुढ़वा गांव में सीएचसी निर्माण को लेकर सड़क पर उतरे और बाढ़ के कारण पंचायत भवन में अस्थायी रुप से चल रहे प्रखंड कार्यालय का घेराव किया. साथ ही प्रखंड कार्यालय पर धरना भी दिया.

इस प्रदर्शन में स्थानीय राजद विधायक डॉ. शमीम अहमद भी शामिल हुए. विधायक शमीम अहमद ने बताया कि हॉस्पीटल का निर्माण बुढ़वा में हीं होना चाहिए. यह जनता के हित में है और वह जनता के हित में किसी भी सीमा तक जाने के लिए तैयार हैं.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी: बाढ़ के पानी में डूबने से तीन बच्चों की मौत

वहीं, तिरुवाह-बहास विकास संघर्ष समिति के बैनर तले प्रखंड कार्यालय का घेराव करने पहुंचे. कई दर्जन गांवों के आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि, सीएचसी के स्थापना के लिए प्रखंड कार्यालय परिसर का चयन किया गया है. जबकि प्रखंड परिसर तीन महीना बाढ़ में डूबा रहता है और प्रखंड कार्यालय का संचालन पंचायत भवन में होता है. इसलिए वे लोग प्रखंड कार्यालय परिसर में हो रहे, सीएचसी के निर्माण का विरोध कर रहे हैं.

बता दें कि, केंद्र सरकार के एमएसडीपी योजना के तहत वर्ष 2014 में बंजरिया प्रखंड में सीएचसी के निर्माण का प्रस्ताव आया था. जिसके निर्माण को लेकर स्थल चयन का कार्य काफी दिनों तक नहीं हो सका.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी: पुलिस के हत्थे चढ़ा CBI का SP बताकर रौब झाड़ने वाला शातिर ठग

बाद के दिनों में प्रखंड कार्यालय परिसर में सीएचसी के निर्माण के लिए स्थल का चयन हुआ. जिसका विरोध तिरुवाह और बहास क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोगों ने करना शुरु कर दिया है. तिरुवाह क्षेत्र के ग्रामीणों की मांग हैं कि सीएचसी का निर्माण बुढ़वा गांव में कराया जाए. क्योंकि बुढ़वा गांव में सीएचसी के निर्माण से बंजरिया प्रखंड के अलावा मोतिहारी और सुगौली प्रखंड के कई गांवों के लोगों को इससे लाभ होगा. आपको बता दें कि एमएसडीपी योजना के तहत 2014 से निर्माण लंबित है.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी में ट्रस्ट बनाकर 137 करोड़ की ठगी, 60 हजार महिलाओं से ऐंठ लिए पैसे

ये भी पढ़ें- पटना एयरपोर्ट में नौकरी के नाम पर ठगी, एथिक्स विभाग को दी गई जानकारी

मोतिहारी: एक तरफ देश में कोरोना (Corona) की तीसरी लहर को लेकर तैयारियां चल रहीं हैं. वहीं दूसरी ओर पूर्वी चंपारण जिला के बंजरिया प्रखंड में होने वाले, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) के निर्माण को लेकर हो रही राजनीति (Politics) के खिलाफ लोग आंदोलित हो गए हैं. लोगों की मांग है कि हॉस्पीटल (Hospital) का निर्माण बुढ़वा में ही होना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Motihari News: 30 मई को 7 जन्म साथ निभाने का वादा किया, 27 जुलाई को कमरे में मिली लाश

राजनीतिक सीमाओं से ऊपर उठकर हजारों लोग बंजरिया के बुढ़वा गांव में सीएचसी निर्माण को लेकर सड़क पर उतरे और बाढ़ के कारण पंचायत भवन में अस्थायी रुप से चल रहे प्रखंड कार्यालय का घेराव किया. साथ ही प्रखंड कार्यालय पर धरना भी दिया.

इस प्रदर्शन में स्थानीय राजद विधायक डॉ. शमीम अहमद भी शामिल हुए. विधायक शमीम अहमद ने बताया कि हॉस्पीटल का निर्माण बुढ़वा में हीं होना चाहिए. यह जनता के हित में है और वह जनता के हित में किसी भी सीमा तक जाने के लिए तैयार हैं.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी: बाढ़ के पानी में डूबने से तीन बच्चों की मौत

वहीं, तिरुवाह-बहास विकास संघर्ष समिति के बैनर तले प्रखंड कार्यालय का घेराव करने पहुंचे. कई दर्जन गांवों के आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि, सीएचसी के स्थापना के लिए प्रखंड कार्यालय परिसर का चयन किया गया है. जबकि प्रखंड परिसर तीन महीना बाढ़ में डूबा रहता है और प्रखंड कार्यालय का संचालन पंचायत भवन में होता है. इसलिए वे लोग प्रखंड कार्यालय परिसर में हो रहे, सीएचसी के निर्माण का विरोध कर रहे हैं.

बता दें कि, केंद्र सरकार के एमएसडीपी योजना के तहत वर्ष 2014 में बंजरिया प्रखंड में सीएचसी के निर्माण का प्रस्ताव आया था. जिसके निर्माण को लेकर स्थल चयन का कार्य काफी दिनों तक नहीं हो सका.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी: पुलिस के हत्थे चढ़ा CBI का SP बताकर रौब झाड़ने वाला शातिर ठग

बाद के दिनों में प्रखंड कार्यालय परिसर में सीएचसी के निर्माण के लिए स्थल का चयन हुआ. जिसका विरोध तिरुवाह और बहास क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोगों ने करना शुरु कर दिया है. तिरुवाह क्षेत्र के ग्रामीणों की मांग हैं कि सीएचसी का निर्माण बुढ़वा गांव में कराया जाए. क्योंकि बुढ़वा गांव में सीएचसी के निर्माण से बंजरिया प्रखंड के अलावा मोतिहारी और सुगौली प्रखंड के कई गांवों के लोगों को इससे लाभ होगा. आपको बता दें कि एमएसडीपी योजना के तहत 2014 से निर्माण लंबित है.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी में ट्रस्ट बनाकर 137 करोड़ की ठगी, 60 हजार महिलाओं से ऐंठ लिए पैसे

ये भी पढ़ें- पटना एयरपोर्ट में नौकरी के नाम पर ठगी, एथिक्स विभाग को दी गई जानकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.