ETV Bharat / state

मोतिहारी: भारत-नेपाल सीमा पर 60 लाख के गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - भारत नेपाल सीमा पर 60 लाख का गांजा जब्त

भारत नेपाल सीमा से गांजा की तस्करी (ganja smuggling on Indo Nepal border) की खबर अक्सर ही सामने आती रहती है. एक बार फिर से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. पूर्वी चंपारण जिला के महुआवा थाना क्षेत्र से गांजा के एक बड़ी खेप को बरामद किया गया है. गांजा की अनुमानित कीमत 60 लाख रुपया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Two smugglers arrested with ganja
Two smugglers arrested with ganja
author img

By

Published : Jan 13, 2022, 7:31 AM IST

पूर्वी चंपारण : बिहार के मोतिहारी में गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार (Two smugglers arrested with ganja in motihari) किया गया है. भारत नेपाल सीमा पर 60 लाख का गांजा जब्त किया गया है. भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानो ने पूर्वी चंपारण जिला के महुआवा थाना क्षेत्र से गांजा के एक बड़ी खेप के साथ दो तस्करों को पकड़ा है. गांजा की खेप नेपाल से लाई जा रही थी. एसएसबी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है.

ये भी पढ़ें- SSB ने की बड़ी कार्रवाई, इंडो-नेपाल बॉर्डर से गांजा और नकली नोटों के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

दरअसल, एसएसबी के जवानों को सूचना मिली थी कि गांजे की बड़ी खेप की तस्करी होने वाली है. इस बाबत कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को 1 क्विंटल 60 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया. जब्त गांजे का अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित मूल्य लगभग 60 रुपया आंका जा रहा है. बताया जाता है कि एसएसबी के जवानों को गांजा की एक बड़ी खेप नेपाल से भारतीय परिक्षेत्र में आने की गुप्त सूचना मिली थी.

सूचना के आधार पर कौरैया पोस्ट पर तैनात एसएसबी के जवानों ने सतर्कता बढ़ा दी. इसी बीच जवानों को अंधेरे में कुछ हलचल सुनाई दी. जवानों ने हलचल की दिशा में घेराबंदी की. इस दौरान कुछ तस्कर नेपाल की ओर भाग खड़े हुए. जबकि दो तस्कर गांजा के बंडल के साथ पकड़े गए. गिरफ्तार दोनों तस्कर पूर्वी चंपारण जिला के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. एक तस्कर भटवलिया गांव का रहने वाला लालबाबू महतो और दूसरा तस्कर जलहा मंगलपुर का रहने वाला रविरंजन है. एसएसबी ने दोनों तस्करों से पूछताछ के बाद उन्हें गांजा समेत महुआवा थाना को सौंप दिया है.

ये भी पढ़ें- सुपौल: इंडो-नेपाल बॉर्डर इलाके में नशीली दवा के कारोबार का खुलासा, तस्कर गिरफ्तार

यहां यह बताना भी जरूरी है कि आए दिन तस्करों को इंडो-नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया जाता है. कभी चरस के साथ तो कभी गांजा तो कभी अन्य मादन पदार्थों के साथ. कहा जाता है कि चुंकि यह बॉर्डर खुला हुआ है, पासपोर्ट-वीजा की जरूरत नहीं पड़ती है. इसी कारण तस्कर इस रास्ते को सबसे ज्यादा चुनते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पूर्वी चंपारण : बिहार के मोतिहारी में गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार (Two smugglers arrested with ganja in motihari) किया गया है. भारत नेपाल सीमा पर 60 लाख का गांजा जब्त किया गया है. भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानो ने पूर्वी चंपारण जिला के महुआवा थाना क्षेत्र से गांजा के एक बड़ी खेप के साथ दो तस्करों को पकड़ा है. गांजा की खेप नेपाल से लाई जा रही थी. एसएसबी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है.

ये भी पढ़ें- SSB ने की बड़ी कार्रवाई, इंडो-नेपाल बॉर्डर से गांजा और नकली नोटों के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

दरअसल, एसएसबी के जवानों को सूचना मिली थी कि गांजे की बड़ी खेप की तस्करी होने वाली है. इस बाबत कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को 1 क्विंटल 60 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया. जब्त गांजे का अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित मूल्य लगभग 60 रुपया आंका जा रहा है. बताया जाता है कि एसएसबी के जवानों को गांजा की एक बड़ी खेप नेपाल से भारतीय परिक्षेत्र में आने की गुप्त सूचना मिली थी.

सूचना के आधार पर कौरैया पोस्ट पर तैनात एसएसबी के जवानों ने सतर्कता बढ़ा दी. इसी बीच जवानों को अंधेरे में कुछ हलचल सुनाई दी. जवानों ने हलचल की दिशा में घेराबंदी की. इस दौरान कुछ तस्कर नेपाल की ओर भाग खड़े हुए. जबकि दो तस्कर गांजा के बंडल के साथ पकड़े गए. गिरफ्तार दोनों तस्कर पूर्वी चंपारण जिला के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. एक तस्कर भटवलिया गांव का रहने वाला लालबाबू महतो और दूसरा तस्कर जलहा मंगलपुर का रहने वाला रविरंजन है. एसएसबी ने दोनों तस्करों से पूछताछ के बाद उन्हें गांजा समेत महुआवा थाना को सौंप दिया है.

ये भी पढ़ें- सुपौल: इंडो-नेपाल बॉर्डर इलाके में नशीली दवा के कारोबार का खुलासा, तस्कर गिरफ्तार

यहां यह बताना भी जरूरी है कि आए दिन तस्करों को इंडो-नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया जाता है. कभी चरस के साथ तो कभी गांजा तो कभी अन्य मादन पदार्थों के साथ. कहा जाता है कि चुंकि यह बॉर्डर खुला हुआ है, पासपोर्ट-वीजा की जरूरत नहीं पड़ती है. इसी कारण तस्कर इस रास्ते को सबसे ज्यादा चुनते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.