मोतिहारी: राहगीर को चाकू मारकर मोबाइल फोन लूटने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से हथियार भी बरामद किया गया है. लूटा गया मोबाइल फोन बरामद हो गया. पीड़ित व्यक्ति का नाम शहबाज आलम है.
इसे भी पढ़ें: गन्ना उद्योग मंत्री पर दिए बयान के विरोध में JDU नेताओं ने तेजस्वी का पुतला फूंका
बाइक छोड़कर भागे थे अपराधी
बताया जाता है कि अपराधियों ने मधुबन छावनी चौक पर एक राहगीर को चाकू से जख्मी कर उसका मोबाइल लूट लिया था. इस वारदात की खबर मिलते ही छतौनी थाने से पुलिस कर्मी शीघ्र घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस को देखते ही बदमाश अपनी बाइक छोड़कर भाग खड़े हुए. लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. अपराधियों के कब्जे से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक बाइक और लूटा गया मोबाइल बरामद हुआ. बदमाशों के हमले में घायल राहगीर शहबाज आलम को पुलिस ने इलाज के लिए एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया है.
इसे भी पढ़ें: हत्या के दूसरे दिन नहीं हुआ अंतिम संस्कार, महिलाएं शव के साथ दे रही है धरना
आधी रात को घटी थी घटना
शहबाज आलम छौड़ादानो थाना क्षेत्र के जीतपुर के रहने वाला हैं. वह रात को करीब दो बजे घर के लिए चला था. उसी दौरान मधुबन छावनी चौक के पास एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उसे रोका और चाकू मारकर मोबाइल लूट लिया. गिरफ्तार अपराधी छतौनी थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर के रहने वाले रोहित कुमार उर्फ सन्नी कुमार और राजा कुमार हैं.