पूर्वी चंपारण(मोतिहारी): पिछले 3 महीनों में चौथी बार आई बाढ़ ने पूर्वी चंपारण जिले के बंजरिया प्रखंड के लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है. एकबार फिर बंजरिया प्रखंड बाढ़ के पानी में डूबा हुआ है, बावजूद इसके दो दिलों के मिलन को आई बाढ़ भी नहीं रोक पाई है. दरअसल, जिले के पहाड़पुर प्रखंड स्थित बतरौलिया गांव से बाढ़ प्रभावित बंजरिया प्रखंड के महमदपुर गांव में बारात आई थी. इस दौरान नाव पर सवार होकर बारातियों संग दूल्हा लड़की के घर पहुंचा और निकाह के बाद नाव पर ही अपनी दुल्हन को लेकर लौट आया.
नाव से शादी करने जाने में हुई परेशानी
महमदपुर से नाव पर लगभग 10 किलोमीटर की दूरी तय करके दुल्हन लेकर बंजरिया के भोला चौक पहुंचा दूल्हा फिरोज देवान ने बताया कि नाव से शादी करने गए थे. उन्होंने बताया कि निकाह की रस्म पूरी होने के बाद वे नाव से ही दुल्हन लेकर आए हैं, जिस कारण उन लोगों को काफी परेशानी भी हुई है.
दुल्हन को लेकर नाव से लौटा दुल्हा
वहीं, दूल्हे के पिता मंसूर देवान ने बताया कि यही न्यू इंडिया है. उन्होंने कहा कि बेटे की शादी करने 10 किलोमीटर नाव से गए थे और दुल्हन लेकर नाव से ही लौटे है. उन्होंने बताया कि सुबह में बराती के साथ लड़के को लेकर बंजरिया के भोला चौक पहुंचे, जहां से नाव से महमदपुर गए और जल्दी-जल्दी शादी की रस्म पूरी करने के बाद नाव से भोला चौक लौटे हैं.
इस साल बंजरिया प्रखंड में चौथी बार आई है बाढ़
बता दें कि जिले में पिछले 3 महीने के दौरान चौथी बार बाढ़ आई है और जिले का बंजरिया प्रखंड एकबार फिर डूब गया है. बंजरिया प्रखंड कार्यालय समेत एसएफसी का गोदाम भी पानी से घिरा हुआ है. लोगों के आने जाने का साधन सिर्फ नाव है, ऐसे में इस क्षेत्र के लोगों के लिए एकबार भी परेशानी खड़ी हो गई है, जिसका गवाह शादी का यह नया जोड़ा भी बना है.