मोतिहारी: महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस शोरुम के संचालक अभिषेक कुमार उर्फ टुटु के मौत के मामले में जांच का रुख आत्महत्या की ओर मुड़ता जा रहा है. जांच में अब तक जो साक्ष्य मिले हैं, उसके आधार पर पुलिस आत्महत्या के एंगल से जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार घटना के बाद तकनीकी शाखा, एफएसएल और एसआईटी की जांच रिपोर्ट आत्महत्या की ओर इशारा कर रही है.
संचालक के मौत मामले में दर्ज है दो प्राथमिकी
शो रुम संचालक अभिषेक की हत्या के मामले में दो प्राथमिकियां दर्ज कराई गई है. पहली प्राथमिकी मृतक के पिता कृपाकांत सिंह ने पिपराकोठी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अज्ञात लोगों पर अभिषेक की गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं पिपराकोठी थानाध्यक्ष के बयान पर आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज हुआ है. पुलिस के अनुसार मृतक अभिषेक के गोद में मिला आर्म्स अवैध है.
ये भी पढ़ें: जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग, डबल इंजन की सरकार में भी नहीं हुआ फैसला
स्कॉर्पियो से बरामद हुई थी संचालक की लाश
बता दें कि विगत 18 जनवरी को पिपराकोठी थाना क्षेत्र के मठबनवारी के पास अभिषेक कुमार उर्फ टुटु का खून से लथपथ शव उसके स्कॉर्पियो से बरामद हुआ था. अभिषेक के सिर में गोली लगी थी. उसके परिजन हत्या की बात कह रहे हैं. हालांकि, पुलिस फाइनल जांच के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचने की बात कह रही है.