मोतिहारीः पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र मोतिहारी पहुंचे. बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन सहित जिले के सभी स्टेशनों पर यात्री सुविधा और सौंदर्यीकरण को लेकर उन्होंने मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों के साथ बैठक की.
स्टेशन का होगा सौंदर्यीकरण
बैठक में मोतिहारी रेलवे स्टेशन के फुट ओवरब्रिज को स्टेशन के बाहर से बनाने, टिकट काउंटर को दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए कार्य योजना बनाई गई. साथ ही चकिया, पीपरा और मेहसी रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण को लेकर चर्चा की गई. कचहरी हॉल्ट के विस्तार के लिए राधा मोहन सिंह ने अधिकारियों को कार्य जल्द शुरु करने को भी कहा.
राधा मोहन सिंह ने कहा
मीडिया से बात करते हुए राधा मोहन सिंह ने कहा कि जिले के हॉल्टों पर जन सुविधा का विस्तार होगा. साथ ही स्टेशनों के फ्रंट का विकास यहां के इतिहास के आधार पर किया जाएगा. राधा मोहन सिंह के साथ समस्तीपुर के डीआरएम, सीपीआरओ, इंजीनियरिंग सेक्शन के अधिकारियों के अलावा कई अधिकारी मौजूद थे. बैठक के बाद राधा मोहन सिंह ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण भी किया.