ETV Bharat / state

मोतिहारी: महज एक लाख रुपये के लिए दहेज लोभियों की भेंट चढ़ी विवाहिता, जांच में जुटी पुलिस - bihar news

मोतिहारी में महज एक लाख रुपये के लिए दहेज लोभियों ने एक विवावहिता की हत्या कर दी. घटना के बाद मृतक महिला के ससुराल वाले घर में ताला लगा कर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

मोतिहारी
मोतिहारी
author img

By

Published : May 3, 2020, 7:25 PM IST

मोतिहारी: शहर में दहेज दानवों ने एक विवाहिता की हत्या कर दी. हत्या के बाद ससुराल पक्ष के लोग घर में ताला लगाकर फरार हो गए. इधर मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद मृतक महिला के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं पुलिस आरोपी ससुराल पक्ष के लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
बता दें कि रविवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना पर सिरहा मन से पकड़ीदयाल पुलिस ने एक अज्ञात विवाहिता का शव बरामद किया था. जिसकी शिनाख्त ममता के रुप में हुई थी. घटना की जानकारी मिलने पर ममता के मायके वाले भी पहुंचे और मृतका के ससुराल वालों के बंद घर का ताला तोड़ा. हालांकि, मृतक महीला के ससुराल पक्ष के लोग फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'एक साल पहले हुई थी शादी'
इस मामले पर मृतक महिला के पिता रामबाबू प्रसाद ने बताया कि एक साल पूर्व उन्होने अपनी बेटी ममता कुमारी की शादी काफी दान-दहेज देकर अविदेश कुमार के साथ की थी. इधर कुछ दिनों से सीएसपी का लाईसेंस लेने के लिए उसका पति और ससुर एक लाख रुपये की मांग कर रहे थे. उन्होने बताया कि पिछले साल के होली में बेटी घर आई हुई थी. उसी समय से ममता के पति और उसके ससुराल वाले दहेज राशि की मांग कर रहे थे और पैसे नहीं देने पर हत्या की धमकी भी दे रहे थे.

मोतिहारी: शहर में दहेज दानवों ने एक विवाहिता की हत्या कर दी. हत्या के बाद ससुराल पक्ष के लोग घर में ताला लगाकर फरार हो गए. इधर मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद मृतक महिला के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं पुलिस आरोपी ससुराल पक्ष के लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
बता दें कि रविवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना पर सिरहा मन से पकड़ीदयाल पुलिस ने एक अज्ञात विवाहिता का शव बरामद किया था. जिसकी शिनाख्त ममता के रुप में हुई थी. घटना की जानकारी मिलने पर ममता के मायके वाले भी पहुंचे और मृतका के ससुराल वालों के बंद घर का ताला तोड़ा. हालांकि, मृतक महीला के ससुराल पक्ष के लोग फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'एक साल पहले हुई थी शादी'
इस मामले पर मृतक महिला के पिता रामबाबू प्रसाद ने बताया कि एक साल पूर्व उन्होने अपनी बेटी ममता कुमारी की शादी काफी दान-दहेज देकर अविदेश कुमार के साथ की थी. इधर कुछ दिनों से सीएसपी का लाईसेंस लेने के लिए उसका पति और ससुर एक लाख रुपये की मांग कर रहे थे. उन्होने बताया कि पिछले साल के होली में बेटी घर आई हुई थी. उसी समय से ममता के पति और उसके ससुराल वाले दहेज राशि की मांग कर रहे थे और पैसे नहीं देने पर हत्या की धमकी भी दे रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.