मोतिहारी: पूर्वी चंपारण के अलावा नेपाल के तराई क्षेत्र में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण विभिन्न नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है. पताही प्रखंड स्थित देवापुर गांव के समीप मोतिहारी-शिवहर पथ पर दूसरी बार बागमती नदी का पानी चढ़ गया. बाढ़ के पानी से दोनों जिला के बीच सड़क संपर्क पूरी तरह भंग हो गया है.
मोतिहारी-शिवहर पथ पर देवापुर के पास चढ़ा पानी
मोतिहारी से शिवहर जाने वाले लोग नाव से शिवहर के बेलवा गांव तक जा रहे हैं. लाल बकेया नदी का पानी अभी खतरे के निशान से नीचे है, लेकिन बगमती नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. सोमवार के शाम के समय में बागमती का पानी अचानक बढ़ने लगा और एक बार फिर मोतिहारी-शिवहर पथ पर बाढ़ का पानी चढ गया. इस सड़क पर ढ़ाई से तीन फीट पानी बह रहा है, जिस तेजी से बागमती नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. ऐसी संभावना है कि देर रात तक दर्जनों गांव के खेतों में बाढ़ का पानी फैल जाएगा.
प्रशासनिक तैयारी पूरी
अंचलाधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि बाढ़ आने की स्थिति में बचाव और राहत कार्य के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गई है. एनडीआरएफ के अलावा प्राईवेट नाविकों को नाव के साथ अलर्ट रहने को कहा गया है.