मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के तुरकौलिया में उच्चकों ने एक युवक के पैकेट से रुपया,मोबाइल और एटीएम कार्ड उड़ा लिया. पीड़ित युवक तुरकौलिया चौक पर एटीएम से पैसा निकालने गया था. उसी दौरान उच्चकों ने उसे अपना शिकार बना लिया.
इसे भी पढ़ेंः मोतिहारी: अपराध की योजना बनाते दो अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार
एटीएम से निकलने पर उच्चकों ने किया हाथ-साफ
जानकारी के अनुसार तुरकौलिया थाना क्षेत्र के तुरकौलिया पूर्वी पंचायत के कवलपुर वार्ड नंबर 6 का रहने वाला जावेद आलम एटीएम से पैसा निकालने गया था. तुरकौलिया चौक स्थित इंडिया वन एटीएम से वो 10 हजार रुपये निकालने के बाद एटीएम से बाहर निकला हा था कि इसी दौरान कुछ उच्चकों ने उसके पॉकेट में एटीएम से निकाले 10 हजार रुपया, एक मोबाइल और एटीएम कार्ड साफ कर दिया.
इसे भी पढ़ेंः मोतिहारी: पिकअप चालक की संदिग्ध अवस्था में मौत, गाड़ी में ही मिला शव
एटीएम से कर ली 7 हजार की निकासी
जावेद आलम के उपर अपना हाथ साफ करने के बाद उच्चके गायब हो गए. उसके बाद उचक्कों ने जावेद के एटीएम कार्ड से 7 हजार रूपये भी निकाले हैं एसी सूचना है. पीड़ित जावेद ने घटना को लेकर तुरकौलिया थाना में आवेदन दिया है.
इसे भी पढ़ेंः मोतिहारी: रक्सौल एसडीओ ने तटबंधों का किया निरीक्षण, दिए निर्देश
इसे भी पढ़ेंः मोतिहारी: कोरोना मरीजों की संख्या में आई कमी, गुरुवार को 75 नए संक्रमितों की पुष्टि, 6 की मौत
इसे भी पढ़ेंः मोतिहारी: दो पक्षों के बीच हुए विवाद में हुई पत्थरबाजी, पुलिस टीम पर भी हमला