पूर्वी चंपारण: जिला के पताही थाना क्षेत्र से पुलिस ने हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी एएसपी अभियान के नेतृत्व में मधुबन और पताही पुलिस के संयुक्त अभियान में हुई. हार्डकोर नक्सली वीरेन्द्र पासवान को परसौनी बाजार में गिरफ्तार किया गया.
कई कांडों में शामिल
नक्सली वीरेन्द्र पासवान जिले के कई नक्सली कांडों में शामिल रहा है. वर्ष 2004 में वीरेंद्र पासवान ने पताही थाना स्थित परसौनी के रहने वाले लक्ष्मी सिंह के घर पर सैकड़ों नक्सलियों के साथ हमला बोला था. इसके अलावा वर्ष 2014 में उसने मुजफ्फरपुर-मोतिहारी रेलखंड के हरपुर नाग हाल्ट के नजदीक रेल ट्रैक पर विस्फोटक लगाकर ट्रैक को भी उड़ा दिया था.
पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई
वर्ष 2014 में वीरेंद्र पासवान को पहली बार गिरफ्तार किया गया था. जमानत के बाद भी वह लगातार नक्सली संगठन की गतिविधियों से जुड़ा हुआ था. पुलिस को उसके परसौनी बाजार आने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, वीरेंद्र के पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है. वहीं, पुलिस उससे पूछताछ करने में जुटी हुई है.