मोतिहारी: पूर्वी चंपारण के एकमात्र महिला कॉलेज में दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गोवा की राज्यपाल मृदुला सिंहा पहुंची, जहां उन्होंने लोगों को संबोधित किया.
जिले के श्रीकृष्ण सिन्हा महिला महाविद्यालय में सेमिनार का आयोजन किया गया था. इस सेमिनार का विषय 'भारत में महिलाओं की उच्च शिक्षा की स्थिति' था. गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इसके साथ कॉलेज के संस्थापक स्व रास बिहारी शर्मा के मूर्ति का अनावरण भी किया गया.
'गृहस्थ आश्रम है जरूरी'
इस अवसर पर मृदुला सिन्हा ने कहा कि आज भले ही महिला नभ, थल और जल में काम कर रही है, लेकिन वो एक मां भी हैं. उन्होंने वर्त्तमान शिक्षा प्रणाली को ही परिवार में बिखराव का कारण बताया. इसके साथ उन्होंने कहा कि सभी तरह की शिक्षा के साथ गृहस्थ आश्रम की शिक्षा भी स्कूल और कॉलेजों में दी जानी चाहिए.
मोतिहारी में थी शिक्षिका
बता दें कि मृदुला सिन्हा भी पढ़ाई खत्म कर श्रीकृष्ण सिंहा महिला महाविद्यालय में शिक्षिका के रूप में काम कर चुकी हैं. उसके बाद वो नौकरी छोड़ कर हिन्दी साहित्य से जु़ड़ गई. वर्तमान में मृदुला सिंहा गोवा की राज्यपाल हैं.