ETV Bharat / state

मोतिहारी: छापेमारी के दौरान वृद्ध महिला की मौत को लेकर हत्या का मामला दर्ज - कोटवा थाना क्षेत्र

कोटवा थाना क्षेत्र में पुलिस छापेमारी के दौरान हुई वृद्ध महिला की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों के मानमनौव्वल का काम पूरा दिन चलता रहा. अधिकारियों के निष्पक्ष जांच के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए.

motihari
आक्रोशित ग्रामीणों का मानमनौव्वल पुलिस
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 2:56 AM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के कोटवा थाना क्षेत्र में पुलिस के छापेमारी के दौरान हुई वृद्ध महिला की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों के मानमनौव्वल का काम पूरा दिन चलता रहा. सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू और सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस कोटवा के भोपतपुर नयका टोला पहुंची. घटना की निष्पक्ष अधिकारयों ने लोगों को भरोसा दिलाया कि जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगा. बहुत साझाने को बाद शाम में ग्रामीण माने और घेरकर रखे गए पुलिस की तीन गाड़ियों को छोड़ा.

इसे भी पढे़ः पुलिस की पिटाई से वृद्धा की मौत का आरोप, आक्रोशित लोगों ने वाहन को घेरा

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मामला होगा स्पष्ट
छापेमारी के दौरान हुई वृद्ध की मौत के मामले में मृतका सुशीला देवी के पुत्र छोटे लाल यादव ने कोटवा थाना प्रभारी पर अपनी मां की हत्या करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. घटना के बाद मौके पर पहुंचे सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि शराब को लेकर कोटवा और भोपतपुर थाना की पुलिस नयका टोला में छापेमारी करने पहुंची थी. इसी दौरान एक वृद्ध महिला की मौत हो गई है. जिसके शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. डीएसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद हीं मामले की सच्चाई सामने आएगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के पहले किसी भी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सकता. उन्होंने कहा कि सारी घटना की जानकारी वरीय अधिकारी को दी गई है.

MOTIHARI
पुलिस के अधिकारी

क्या है मामला?
बता दें कि बुधवार को शराब के कारोबार करने की सूचना पर कोटवा और भोपतपुर थाना की पुलिस भोपतपुर के नयका टोला गांव में छापामारी करने गई थी. नयका टोला गांव निवासी छोटे लाल यादव अपने घर में छोटा सा किराना का दुकान चलाते हैं. जहां पुलिस ने शराब को लेकर छापेमारी की थी. परिवार के सभी सदस्य गेहूं की कटनी के लिए खेत मे गए थे. घर मे छोटे लाल यादव और उनकी 65 वर्षीया मां सुशीला देवी थी. अहले सुबह हुई इस छापेमारी का विरोध करने पर पुलिस अधिकारी ने वृद्ध महिला को लात से मारा. जिससे वृद्ध महिला गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई.

motihari
पुलिस की गाड़ी

छोटेलाल यादव के अनुसार पुलिस अधिकारी के लात मारने से ही उसकी मां की मौत हो गयी है. महिला की मौत के बाद छापा मारने पहुंची पुलिस भाग खड़ी हुई. वहीं ग्रामीणो ने पुलिस के वाहनों को घेर लिया था. उसके बाद वरीय अधिकारियों के साथ कई थानों की पुलिस नयका टोला पहुंची और दिनभर आक्रोशित ग्रामीणों को मनाने में जुटी रही.

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के कोटवा थाना क्षेत्र में पुलिस के छापेमारी के दौरान हुई वृद्ध महिला की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों के मानमनौव्वल का काम पूरा दिन चलता रहा. सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू और सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस कोटवा के भोपतपुर नयका टोला पहुंची. घटना की निष्पक्ष अधिकारयों ने लोगों को भरोसा दिलाया कि जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगा. बहुत साझाने को बाद शाम में ग्रामीण माने और घेरकर रखे गए पुलिस की तीन गाड़ियों को छोड़ा.

इसे भी पढे़ः पुलिस की पिटाई से वृद्धा की मौत का आरोप, आक्रोशित लोगों ने वाहन को घेरा

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मामला होगा स्पष्ट
छापेमारी के दौरान हुई वृद्ध की मौत के मामले में मृतका सुशीला देवी के पुत्र छोटे लाल यादव ने कोटवा थाना प्रभारी पर अपनी मां की हत्या करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. घटना के बाद मौके पर पहुंचे सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि शराब को लेकर कोटवा और भोपतपुर थाना की पुलिस नयका टोला में छापेमारी करने पहुंची थी. इसी दौरान एक वृद्ध महिला की मौत हो गई है. जिसके शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. डीएसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद हीं मामले की सच्चाई सामने आएगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के पहले किसी भी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सकता. उन्होंने कहा कि सारी घटना की जानकारी वरीय अधिकारी को दी गई है.

MOTIHARI
पुलिस के अधिकारी

क्या है मामला?
बता दें कि बुधवार को शराब के कारोबार करने की सूचना पर कोटवा और भोपतपुर थाना की पुलिस भोपतपुर के नयका टोला गांव में छापामारी करने गई थी. नयका टोला गांव निवासी छोटे लाल यादव अपने घर में छोटा सा किराना का दुकान चलाते हैं. जहां पुलिस ने शराब को लेकर छापेमारी की थी. परिवार के सभी सदस्य गेहूं की कटनी के लिए खेत मे गए थे. घर मे छोटे लाल यादव और उनकी 65 वर्षीया मां सुशीला देवी थी. अहले सुबह हुई इस छापेमारी का विरोध करने पर पुलिस अधिकारी ने वृद्ध महिला को लात से मारा. जिससे वृद्ध महिला गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई.

motihari
पुलिस की गाड़ी

छोटेलाल यादव के अनुसार पुलिस अधिकारी के लात मारने से ही उसकी मां की मौत हो गयी है. महिला की मौत के बाद छापा मारने पहुंची पुलिस भाग खड़ी हुई. वहीं ग्रामीणो ने पुलिस के वाहनों को घेर लिया था. उसके बाद वरीय अधिकारियों के साथ कई थानों की पुलिस नयका टोला पहुंची और दिनभर आक्रोशित ग्रामीणों को मनाने में जुटी रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.