ETV Bharat / state

मोतिहारी: उत्पाद विभाग ने टैंकर से 50 लाख का शराब किया जब्त, कारोबारी फरार - consignment of liquor recovered in motihari

जिले के कोटवा थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग ने टैंकर से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. वहीं, शराब कारोबारी फरार होने में सफल रहा. पुलिस ने टैंकर से 250 कार्टून शराब जब्त किया है. साथ ही उत्पाद विभाग ने टैंकर भी जब्त कर लिया.

टैंकर से बरामद शराब
author img

By

Published : Sep 16, 2019, 5:03 AM IST

मोतिहारी: बिहार में सरकार ने शराबबंदी को सफल बनाने के लिए काफी प्रयास की है. शराब पीने या तस्करी करने पर पकड़े जाने के बाद काफी कड़े सजा का प्रवाधन है. लेकिन तस्कर, शराब तस्करी के नये-नये तरीके अजमाते रहते हैं. इसी कारण से जिले में शराब का कारोबार काफी फल-फुल रहा है. हालांकि समय-समय पर पुलिस, शराब की खेप पकड़ने में सफल भी हो जाती है. लेकिन तस्कर अधिकांश मामले में फरार हो जाते हैं.

motihari news
बरामद शराब

टैंकर से भारी मात्रा में शराब बरामद
ताजा मामला मोतिहारी के कोटवा थाना क्षेत्र का है. जहां उत्पाद विभाग ने टैंकर से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. वहीं, शराब कारोबारी फरार होने में सफल हो गया. दरअसल, उत्पाद विभाग को सूचना मिली थी कि शराब की एक बड़ी खेप जिले में आने वाली है. इसी सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम नेशनल हाईवे 28 पर गश्ती लगा रही थी. तभी कोटवा थाना क्षेत्र के मोगा ढ़ाबा के पास खड़े टैंकर का जांच किया और टैंकर का ढ़क्कन खोला तो पुलिस को टैंकर के अंदर विदेशी शराब के कार्टून बरामद हुए. टैंकर से उत्पाद पुलिस ने 250 कार्टून शराब जब्त किया है. साथ ही पुलिस ने टैंकर को भी जब्त कर लिया है.

बरामद शराब के बारे में जानकारी देते उपत्पाद विभाग के अधिकारी

8400 बोतल शराब की बोतल बरामद
उत्पाद विभाग के निरीक्षक प्रकाश चंद्र ने बताया कि जब्त 250 कार्टून में रखे 8400 शराब की बोतल है. बताया जाता है कि इस शराब की कीमत लगभग पचास लाख रुपये है. जब्त सभी शराब हरियाणा निर्मित हैं.

मोतिहारी: बिहार में सरकार ने शराबबंदी को सफल बनाने के लिए काफी प्रयास की है. शराब पीने या तस्करी करने पर पकड़े जाने के बाद काफी कड़े सजा का प्रवाधन है. लेकिन तस्कर, शराब तस्करी के नये-नये तरीके अजमाते रहते हैं. इसी कारण से जिले में शराब का कारोबार काफी फल-फुल रहा है. हालांकि समय-समय पर पुलिस, शराब की खेप पकड़ने में सफल भी हो जाती है. लेकिन तस्कर अधिकांश मामले में फरार हो जाते हैं.

motihari news
बरामद शराब

टैंकर से भारी मात्रा में शराब बरामद
ताजा मामला मोतिहारी के कोटवा थाना क्षेत्र का है. जहां उत्पाद विभाग ने टैंकर से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. वहीं, शराब कारोबारी फरार होने में सफल हो गया. दरअसल, उत्पाद विभाग को सूचना मिली थी कि शराब की एक बड़ी खेप जिले में आने वाली है. इसी सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम नेशनल हाईवे 28 पर गश्ती लगा रही थी. तभी कोटवा थाना क्षेत्र के मोगा ढ़ाबा के पास खड़े टैंकर का जांच किया और टैंकर का ढ़क्कन खोला तो पुलिस को टैंकर के अंदर विदेशी शराब के कार्टून बरामद हुए. टैंकर से उत्पाद पुलिस ने 250 कार्टून शराब जब्त किया है. साथ ही पुलिस ने टैंकर को भी जब्त कर लिया है.

बरामद शराब के बारे में जानकारी देते उपत्पाद विभाग के अधिकारी

8400 बोतल शराब की बोतल बरामद
उत्पाद विभाग के निरीक्षक प्रकाश चंद्र ने बताया कि जब्त 250 कार्टून में रखे 8400 शराब की बोतल है. बताया जाता है कि इस शराब की कीमत लगभग पचास लाख रुपये है. जब्त सभी शराब हरियाणा निर्मित हैं.

Intro:मोतिहारी.....बिहार में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए सरकार ने अपनी सारी ताकत झोंक दी।लेकिन,राज्य में शराब बंदी के बाद शराब तस्करी का एक नया मॉडल खड़ा हो गया।नए-नए तरीकों से शराब की तस्करी जारी है और पूर्वी चंपारण जिले में शराब का कारोबार फल-फूल भी रहा है।हालांकि समय-समय पर जिला पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम शराब पकड़ने में सफल हो जाती है।लेकिन शराब कारोबारी अधिकांश मामलों में फरार हो जाते है।ताजा मामला मोतिहारी के कोटवा थाना क्षेत्र की है।जहां से भारी मात्रा में शराब तो बरामद हुआ।लेकिन कारोबारी उत्पाद विभाग के हाथ नहीं लगे।Body:दरअसल,उत्पाद विभाग को सूचना मिली थी कि शराब की एक बड़ी खेप जिला में आने वाली है।प्राप्त सूचना के आधार पर जब उत्पाद विभाग की टीम नेशनल हाईवे 28 पर गश्ती में लगी थी।तभी कोटवा थाना क्षेत्र स्थित मोगा ढाबा के पास खड़े टैंकर की जांच की और टैंकर का ढ़क्कन खोला।तो उत्पाद पुलिस दंग रह गयी।टैंकर के अंदर विदेशी शराब के कार्टून भरे पड़े थे।टैंकर से उत्पाद पुलिस ने 250 कार्टून शराब जब्त किया।उत्पाद विभाग ने टैंकर समेत शराब को जब्त कर लिया है।Conclusion:जब्त 250 कार्टून में रखे आठ हजार चार सौ बोतल शराब की कीमत लगभग पचास लाख रुपया बताया जा रहा है।हालांकि उत्पाद पुलिस टैंकर ड्राईवर और शराब तस्कर को पकड़ने में असफल रही।जब्त सभी शराब हरियाणा निर्मित है।
बाईट--प्रकाश चंद्र ....निरीक्षक,उत्पाद विभाग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.