मोतिहारी: बिहार में सरकार ने शराबबंदी को सफल बनाने के लिए काफी प्रयास की है. शराब पीने या तस्करी करने पर पकड़े जाने के बाद काफी कड़े सजा का प्रवाधन है. लेकिन तस्कर, शराब तस्करी के नये-नये तरीके अजमाते रहते हैं. इसी कारण से जिले में शराब का कारोबार काफी फल-फुल रहा है. हालांकि समय-समय पर पुलिस, शराब की खेप पकड़ने में सफल भी हो जाती है. लेकिन तस्कर अधिकांश मामले में फरार हो जाते हैं.
टैंकर से भारी मात्रा में शराब बरामद
ताजा मामला मोतिहारी के कोटवा थाना क्षेत्र का है. जहां उत्पाद विभाग ने टैंकर से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. वहीं, शराब कारोबारी फरार होने में सफल हो गया. दरअसल, उत्पाद विभाग को सूचना मिली थी कि शराब की एक बड़ी खेप जिले में आने वाली है. इसी सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम नेशनल हाईवे 28 पर गश्ती लगा रही थी. तभी कोटवा थाना क्षेत्र के मोगा ढ़ाबा के पास खड़े टैंकर का जांच किया और टैंकर का ढ़क्कन खोला तो पुलिस को टैंकर के अंदर विदेशी शराब के कार्टून बरामद हुए. टैंकर से उत्पाद पुलिस ने 250 कार्टून शराब जब्त किया है. साथ ही पुलिस ने टैंकर को भी जब्त कर लिया है.
8400 बोतल शराब की बोतल बरामद
उत्पाद विभाग के निरीक्षक प्रकाश चंद्र ने बताया कि जब्त 250 कार्टून में रखे 8400 शराब की बोतल है. बताया जाता है कि इस शराब की कीमत लगभग पचास लाख रुपये है. जब्त सभी शराब हरियाणा निर्मित हैं.