ETV Bharat / state

RJD News: दुर्गेश बने राजद नगर अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत - ईटीवी भारत बिहार

पूर्वी चंपारण में आरजेडी खुदको मजबूत करने में लगी है. पार्टी ने सैफुल आजम और दुर्गेश को खास जिम्मेदारी दी है. राजद नगर अध्यक्ष बनाए जाने पर दोनों का जोरदार स्वागत किया गया.

दुर्गेश बने राजद नगर अध्यक्ष
दुर्गेश बने राजद नगर अध्यक्ष
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 13, 2023, 5:45 PM IST

रक्सौल: राजद अनुमंडलीय कार्यालय रक्सौल मे निवर्तमान नगर अध्यक्ष युवा राजद प्रदीप प्रेम की अध्यक्षता में युवा राजद के नवमनोनित प्रखण्ड अध्यक्ष सैफुल आजम एवं नवमनोनित नगर अध्यक्ष कुमार दुर्गेश साह का फूल माला एवं मिठाई खिलाकर अभिनन्दन किया गया.

पढ़ें- JP Nadda on Familialism : परिवारवाद पर समझौता नहीं, चाहे पार्टी को नुकसान ही क्यों न हो

दुर्गेश बने राजद नगर अध्यक्ष: मौके पर राजद के रक्सौल विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुरेश यादव ने सर्व प्रथम दोनों नव मनोनीत अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि सैफुल आजम और दुर्गेश की जोड़ी मिलकर पार्टी संगठन को और धारदार बनाएंगे. दुर्गेश साह को नगर क्षेत्र मे पार्टी को मजबूत बनाने में मेहनत करना होगा, ताकि नगर संगठन धारदार बने.

सभी ने की पार्टी की कार्यप्रणाली की तारीफ: वहीं प्रदेश महासचिव फखरुद्दीन आलम ने कहा सैफुल आजम एंव दुर्गेश साह की जोड़ी से विपक्षी पार्टियों में भय का माहौल है. इस जोड़ी को रक्सौल युवा राजद का कमान मिलने से कार्यकर्ताओ में एक अलग जोश आया है. इनके आने से पार्टी एवं संगठन को मजबूती मिलेगी. वहीं सुनील कुशवाहा ने कहा लालू यादव जी एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की पार्टी गरीबों की पार्टी है. यहां धन संपत्ति देखकर नहीं बल्कि कार्यकर्ताओ की कार्यक्षमता देखकर जिम्मेवारी दी जाती है. इन दोनों को बधाई एवं शुभकामनाएं.

लालू-तेजस्वी का जताया गया आभार: प्रदेश महासचिव सोमेशवर कुशवाहा ने कहा कि राजद ए टू जेड की पार्टी है. लालू जी कार्यकर्ताओ की चेहरा देखकर नहीं उनके कार्यों को देखकर पद देते हैं. राजद ऐसी पार्टी है जहां किसी को नहीं पता रहता है कि वह कल क्या होगा. जिसका उदाहरण मुन्नी रजक हैं. उनको एक दिन पहले तक पता नहीं था कि सुबह एमएलसी बनने की खबर आएगी. इसलिए सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि आप पार्टी के लिए पूरी ईमानदारी से काम करें.

रक्सौल: राजद अनुमंडलीय कार्यालय रक्सौल मे निवर्तमान नगर अध्यक्ष युवा राजद प्रदीप प्रेम की अध्यक्षता में युवा राजद के नवमनोनित प्रखण्ड अध्यक्ष सैफुल आजम एवं नवमनोनित नगर अध्यक्ष कुमार दुर्गेश साह का फूल माला एवं मिठाई खिलाकर अभिनन्दन किया गया.

पढ़ें- JP Nadda on Familialism : परिवारवाद पर समझौता नहीं, चाहे पार्टी को नुकसान ही क्यों न हो

दुर्गेश बने राजद नगर अध्यक्ष: मौके पर राजद के रक्सौल विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुरेश यादव ने सर्व प्रथम दोनों नव मनोनीत अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि सैफुल आजम और दुर्गेश की जोड़ी मिलकर पार्टी संगठन को और धारदार बनाएंगे. दुर्गेश साह को नगर क्षेत्र मे पार्टी को मजबूत बनाने में मेहनत करना होगा, ताकि नगर संगठन धारदार बने.

सभी ने की पार्टी की कार्यप्रणाली की तारीफ: वहीं प्रदेश महासचिव फखरुद्दीन आलम ने कहा सैफुल आजम एंव दुर्गेश साह की जोड़ी से विपक्षी पार्टियों में भय का माहौल है. इस जोड़ी को रक्सौल युवा राजद का कमान मिलने से कार्यकर्ताओ में एक अलग जोश आया है. इनके आने से पार्टी एवं संगठन को मजबूती मिलेगी. वहीं सुनील कुशवाहा ने कहा लालू यादव जी एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की पार्टी गरीबों की पार्टी है. यहां धन संपत्ति देखकर नहीं बल्कि कार्यकर्ताओ की कार्यक्षमता देखकर जिम्मेवारी दी जाती है. इन दोनों को बधाई एवं शुभकामनाएं.

लालू-तेजस्वी का जताया गया आभार: प्रदेश महासचिव सोमेशवर कुशवाहा ने कहा कि राजद ए टू जेड की पार्टी है. लालू जी कार्यकर्ताओ की चेहरा देखकर नहीं उनके कार्यों को देखकर पद देते हैं. राजद ऐसी पार्टी है जहां किसी को नहीं पता रहता है कि वह कल क्या होगा. जिसका उदाहरण मुन्नी रजक हैं. उनको एक दिन पहले तक पता नहीं था कि सुबह एमएलसी बनने की खबर आएगी. इसलिए सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि आप पार्टी के लिए पूरी ईमानदारी से काम करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.