मोतिहारी : बिहार के मोतिहारी में शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा पर मामला दर्ज किया गया है. दरअसल, पूर्वी चंपारण जिला के नगर थाना क्षेत्र स्थित रानी कोठी में मंगलवार की शाम को जमीन विवाद में हुए मारपीट, पथराव और फायरिंग मामले में दोनों पक्षों की तरफ से थाना में दिया गया है. एक पक्ष के सैयद फरहान अहमद द्वारा दिए गए आवेदन में सिवान के पूर्व सांसद मरहूम शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा समेत छह नामजद के अलावा कई अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है.
ये भी पढ़ें - Motihari News: शहाबुद्दीन की बेटी के ससुराल में 25 राउंड फायरिंग, दो पक्षों में पत्थरबाजी.. 6 घायल
शहाबुद्दीन की बेटी के ससुराल में बवाल : पुलिस ने घटनास्थल से तीन गाड़ी और एक जेसीबी को जब्त किया है. जबकि सिवान के रहने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है. सदर डीएसपी राज ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र स्थित रानी कोठी में दो सहोदर भाईयों के बीच जमीनी विवाद को लेकर मारपीट की सूचना मिली थी. छोटे भाई ने बताया कि बड़े भाई के सिवान के संबंधी के यहां से कुछ लोग आए थे और जमीन के नापी के समय विवाद हो गया. इस दौरान मारपीट और तोड़फोड़ की घटनाएं हुई.
''दोनों पक्षों की तरफ से मिले आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. घटनास्थल से सीवान के पचरुखी थाना के मोहम्मदपुर गांव के रहने वाले औरंगजेब को गिरफ्तार किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में पांच से छह राउंड गोली चलने की बात बतायी गई है. मौका-ए-वारदात से गोली का एक खोखा बरामद हुआ है.''- राज, डीएसपी सदर
रानीकोठी में जमकर हुई थी मारपीट : बता दें कि रानीकोठी के दोनों भाइयों इफ्तिकार अहमद और इम्तेयाज अहमद के बीच जमीन विवाद चला आ रहा है. मंगलवार को इम्तेयाज अहमद का पुत्र फरहान मार्केट निर्माण का काम करा रहा था. आरोप है कि इसी दौरान कई गाड़ियों में पहुंचे लोगों ने उससे काम रोकने के लिए कहा. जिसके बाद इम्तेयाज अहमद के पुत्र फरहान ने उनलोगों को जमीन का कागजात दिखाया. फिर भी वे लोग मानने को तैयार नहीं हुए और मारपीट शुरू कर दी.
बताया जाता है कि कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए. दरवाजा, फर्निचर और अन्य सामानों को तोड़-फोड़ दिया गया. इस दौरान उनलोगों ने फायरिंग भी की. इस घटना में कई लोगों को चोटें आई है. घटना के बाद फरहान का कहना था कि उसके बड़े पापा इफ्तिखार अहमद के बेटे की शादी सिवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की बेटी के साथ हुई है. बड़े पापा के कहने पर शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा अपने 50-60 लोगों के साथ पहुंचे और मारपीट पथराव के साथ कई राउंड फायरिंग की.