पटना: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2 दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंची. बिहार बीजेपी की ओर से पटना एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया. वित्त मंत्री का पटना और दरभंगा में कार्यक्रम है. 45 हजार युवाओं को 1300 करोड़ की सौगात देंगी. इसके लिए पूर्वी क्षेत्र के 8 ग्रामीण बैंकों की वित्तीय स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक करेंगी.
पटना में ग्रामीण बैंकों की समीक्षा बैठक: पटना के होटल ताज में होने वाली इस बैठक में पूर्वोत्तर क्षेत्र के आठ ग्रामीण बैंकों को बुलाया गया है. जिसमें बिहार और ओडिशा के दो-दो झारखंड के एक और पश्चिम बंगाल के तीन ग्रामीण बैंक के अधिकारी इस शामिल होंगे. इस बैठक में ग्रामीण बैंकों में एनपीए की क्या स्थिति है? बैंकों द्वारा ग्राहकों को कितना ऋण दिया गया है, इसको लेकर समीक्षा की जाएगी.
45 हजार युवाओं को स्वावलंबी बनाने की पहल: इसके अलावा ग्रामीण बैंक के डिजिटलाइजेशन को लेकर भी चर्चा हो सकती है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पटना में समीक्षा बैठक करने के बाद दरभंगा जाएंगी. 'उद्यमिता विकास प्रोत्साहन कार्यक्रम' में भाग लेंगी. जिसके माध्यम से 26 बैंकों द्वारा छोटे-छोटे उद्यमियों, कृषि आधारित उद्योगों और 45 हजार युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए 1300 करोड़ से अधिक का ऋण वितरण किया जाएगा.
दरभंगा में 1300 करोड़ का लोन वितरण: बता दें कि दरभंगा के राज मैदान में ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. ऋण वितरण कार्यक्रम के बाद निर्मला सीतारमण राज मैदान में ही एक जनसभा को भी संबोधित करेंगी. दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने बताया कि वित्त मंत्री के दरभंगा कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी है.
"1 महीने के भीतर प्रधानमंत्री के बाद वित्त मंत्री का दरभंगा दौरा यह दर्शाता है कि केंद्र की सरकार मिथिलांचल के विकास के लिए कितना कृत संकल्पित है."-गोपाल जी ठाकुर, सांसद, दरभंगा
सक्षम जीविका योजना का शुभारंभ करेंगीः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सक्षम जीविका के माध्यम से योजना का शुभारंभ करेंगी. दिव्यांगों महिलाओं और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना इसका उद्देश्य है. इसके साथ बैटरी चलित आटा चक्की ट्राईसाईकिल वितरण करेंगी. इस ट्राईसाईकिल चक्की के माध्यम से दिव्यांग घर-घर जाकर गेहूं सत्तू या मसाला की पिसाई कर सकेंगे. 10 दिव्यांग लाभार्थियों को ट्राई साइकिल चक्की भेंट करेंगी.
एप का करेंगी लोकार्पणः सक्षम मिथिला एप का लोकार्पण भी करेंगी. इस ऐप के माध्यम से न केवल पूरे मिथिला की जानकारी मिलेगी, बल्कि दिव्यांगों के बीच वितरित ट्राई साइकिल चक्की का लोकेशन भी लोग ढूंढ सकेंगे. इस ऐप के माध्यम से इन लोगों को अपने घर पर बुलाकर मोबाइल चक्की का घरेलू उपयोग घर बैठ कर सकते हैं. इस ऐप को मिथिला स्टैक के द्वारा डेवलप किया गया है.
बैंक उपलब्ध करेगा ऋणः दिव्यांगों के लिए ट्राईसाईकिल मोबाइल चक्की के 1000 यूनिट तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है. 1000 लोगों को प्रतिमाह 5000 से 8000 रुपये की आए हो सकती है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थियों को CSR कार्यक्रम के सहयोग से बैंक एवं माइक्रोफाइनेंस संस्थाओं के द्वारा वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. दरभंगा में कार्यक्रम के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मधुबनी के झंझारपुर में स्थित मिथिलाहट में रात्रि विश्राम करेंगी.
पढ़ें-युवाओं के लिए निकली लॉटरी! सरकारी अस्पतालों में ड्रेसर के 3326 पदों पर होगी बहाली