मुंबई: मोबाइल फोन में रिचार्ज बहुत जरूरी है क्योंकि लगभग सभी तरह के डिजिटल काम स्मार्टफोन के जरिए ही किए जाते हैं. अगर किसी व्यक्ति के स्मार्टफोन में डेटा रिचार्ज नहीं है तो ऐसा लगता है कि उसके फोन का कोई मोल नहीं है. आम जनता दिन-प्रतिदिन बढ़ते रिचार्ज प्लान से परेशान है और इससे बचने का उपाय ढूंढ रही है. रिलायंस जियो ने हाल ही में एक नया वाउचर लॉन्च किया है.
जियो ने लॉन्च किया नया वाउचर
रिलायंस जियो ने अल्टीमेट 5G अपग्रेड वाउचर लॉन्च किया है. इसकी कीमत 601 रुपये है जिसकी मदद से एक साल के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा दिया जा रहा है. यह सुविधा 299 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के डेटा धारकों को दी जाएगी जिसमें 1.5GB डेली डेटा दिया जाएगा. इस प्लान की मदद से नॉन-5G प्लान यूजर भी अनलिमिटेड 5G कनेक्टिविटी की सेवा का लाभ उठा पाएंगे.
जुलाई में एक नया प्लान लॉन्च किया गया था जिसकी मदद से अकेले 5G यूजर्स को भी अनलिमिटेड 5G सुविधा दी जा रही थी. इन सभी प्लान में 4G डेटा के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा भी दिया जा रहा था. वहीं, 601 रुपये वाले वाउचर को सीधे मायजियो ऐप से एक्टिवेट किया जा सकता है.
601 रुपये का वाउचर की मुख्य विशेषताएं
- अनलिमिटेड 5G डेटा- पूरे एक साल के लिए वैध, निर्बाध हाई-स्पीड कनेक्टिविटी सुनिश्चित करता है.
- एलिजिबिलिटी केवल 299 रुपये प्रीपेड प्लान या उससे ज्यादा वाले उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है.
- एक्टिवेशन- MyJio ऐप के जरिए खरीदा और एक्टिवेट किया जा सकता है.