मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में एक बार फिर कोरोना के 10 नए मरीज मिले हैं. जिसमें 9 प्रवासी मजदूर हैं और एक स्थानीय कपड़ा दुकानदार शामिल है. नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 86 हो गई. सिविल सर्जन डॉ. रिजवान अहमद ने इसकी पुष्टि की.
दिल्ली और मुंबई से लौटे प्रवासी संक्रमित
इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ. रिजवान अहमद ने बताया कि मंगलवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने बताया कि संक्रमित सभी प्रवासी दिल्ली और मुंबई से लौटे हैं.
तुरकौलिया और कल्याणपुर प्रखंड में 4-4 और सदर प्रखंड के एक प्रवासी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि पहाड़पुर प्रखंड का कपड़ा व्यवसायी संक्रमित पाया गया है.
कुल 73 एक्टिव केस
बता दें कि जिले में इससे पहले 76 लोग की कोविड 19 की जांच में पॉजिटिव पाए गए थे. जिसमें से 12 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं, कैंसर पीड़ित एक संक्रमित की मौत हो गई थी. फिलहाल कुल 73 एक्टिव केस हैं. जिनका कोविड केयर सेंटर में इलाज किया जा रहा है.