मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा जा रहा है. जिले में मंगलवार को 78 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. नए मिले मरीजों में मोतिहारी के 25, मेहसी के नौ, रक्सौल के सात, तुरकौलिया के छह, सुगौली के चार तथा घोड़ासहन, कल्याणपुर, मधुबन, पीपराकोठी, चकिया के तीन-तीन, रामगढ़वा, पहाड़पुर व कोटवा के दो- दो तथा छौड़ादानों, चिरैया, ढाका, पकड़ीदयाल, संग्रामपुर व तुरकौलिया के एक-एक संक्रमित शामिल है.
इसे भी पढ़ेंः कोरोना सेकेंड वेव @पटना: 1 सप्ताह में अब तक 56 की मौत
संपर्क में आये लोगों की ली जा रही जानकारी
इसे भी पढ़ेंः पटना: एम्स में कोरोना से IAS अधिकारी और सब इंस्पेक्टर की मौत
जिला में अब 348 एक्टिव मरीज
जिले में मंगलवार को 78 नए मरीजों के मिलने के साथ हीं जिला में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 8653 पहुंच गया है. जबकि 8268 संक्रमित स्वस्थ हो गए है.वहीं जिले में एक्टिव संक्रमितों की संख्या 348 हो गई है. जिसमें 17 को आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है और 324 मरीज होम आइसोलेशन में है. जबकि 7 संक्रमित मरीज को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है.