मोतिहारी: शिवहर जिले में क्वारंटीन किए गए पूर्वी चंपारण जिला के फेनहारा के युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनोंं जिलों के जिला प्रशासन हाईअलर्ट पर है. पूर्वी चंपारण जिला प्रशासन ने एहतियातन कई कदम उठाए हैं. शिवहर से लगने वाली पूर्वी चंपारण की सीमा को सील कर दिया गया है.
सभी 8 इंट्री प्वाईंट्स को सील कर वहां मजिस्ट्रेट समेत पुलिस बल की तैनाती की गई है. दो पालियों में मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके अलावा कोरोना संक्रमित युवक की ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी भी ली गई है.
संक्रमित युवक का ट्रैवल हिस्ट्री हुआ ट्रैक
कोरोना से संक्रमित युवक के ट्रैवल हिस्ट्री को पूर्वी चंपारण जिला प्रशासन ने ट्रैक कर लिया है. युवक 5 लोगों के साथ मुंबई से एम्बुलेंस से चला था. मुम्बई से वह नागपुर, कानपुर होते हुए गोपालगंज पहुंचा. युवक ने गोपालगंज जिले के कुचायकोट के एक लाइन होटल पर रुक कर चाय पी थी. वहां से वह पिपराकोठी के रास्ते बनरझुला के एनएच 104 से मधुबन होते हुए सुबह 9 बजे शिवहर पहुंचा था. शिवहर में ही स्थानीय प्रशासन ने उसकी स्क्रीनिंग और सैंपलिंग के बाद आइसोलेट किया था.
हालांकि, मधुबन होकर शिवहर जाने के क्रम में युवक अपने परिवार के किसी सदस्य या किसी परिचित से मिला था या नहीं, पुलिस इसकी जानकारी इकट्ठा करने में लगी है.
20 अप्रैल को शिवहर आया था युवक
बता दें कि कोरोना से संक्रमित युवक मूलरूप से पूर्वी चंपारण जिले के फेनहारा का रहने वाला है. वह मुम्बई में काम करता है. मुम्बई के टाटा मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कैंसर पीड़ित अपने एक रिश्तेदार के साथ एम्बुलेंस से 20 अप्रैल को वह शिवहर पहुंचा था. जहां उसकी स्क्रीनिंग और सैंपल लेने के बाद उसे आइसोलेट कर दिया गया. 22 अप्रैल को रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर शिवहर और पूर्वी चंपारण जिला प्रशासन में खलबली मच गई. लेकिन, इस दौरान युवक का ट्रैवेल हिस्ट्री खंगालने के बाद पूर्वी चंपारण जिला प्रशासन ने थोड़ी राहत की सांस ली.
सिविल सर्जन के अनुसार संक्रमित युवक मुम्बई से शिवहर आने के क्रम में अपने परिवार के किसी सदस्य से नहीं मिल सका था और न हीं अपने गांव गया था. बावजूद इसके संक्रमित व्यक्ति के गांव के सभी लोगों की स्क्रीनिंग हो रही है. वहीं, पूरे गांव को सैनिटाइज किया जा रहा है.