मोतिहारी: जिले के चिरैया थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. जिससे गुस्साए लोगों ने जमकर बवाल काटा. लोगों ने चिरैया थाना में पथराव किया और थाने में रखी कई गाड़ियों में आग लगा दी. हालांकि पुलिस की सख्ती के बाद हंगामा को शांत करवाया गया.
मृतक की पहचान चिरैया थाना क्षेत्र के गोखुला गांव के रहने वाले दीपक कुमार के रूप में हुई है. वो मोतिहारी-ढ़ाका रोड में मीरपुर के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया था, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई.
पुलिस के साथ एसएसबी के जवानों ने संभाला मोर्चा
इस घटना से गुस्साए लोगों ने देर रात तक हंगामा किया. इन लोगों को शांत करवाने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. हालांकि पुलिस ने हवाई फायरिंग की बात से इनकार किया है. कई थाने की पुलिस के साथ एसएसबी के जवानों ने मोर्चा संभाला हुआ है.