मोतिहारी: पूर्वी चंपारण में लॉकडाउन का असर अब दिखने लगा है. जिले में पिछले तीन दिनों से कोरोना संक्रमण के ग्राफ में लगातार गिरावट देखी जा रही है. लगभग एक महीने के बाद कोरोना संक्रमण का ग्राफ 100 के नीचे आया है. जिले में गुरुवार को मात्र 75 कोरोना के नए संक्रमित मिले हैं. वहीं, कोविड केयर सेंटर में इलाज के क्रम में 6 मरीजों की मौत हो गई है.
ये भी पढ़ें- कोरोना से बचने के लिए पुलिस सीता-राम का ले रही है सहारा, आप भी देखें वीडियो
अप्रैल से अब तक 6435 मरीज हुए स्वस्थ
जिले में गुरुवार को होम आइसोलेशन में रहने वाले 397 मरीज और आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 3 संक्रमित सहित 400 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं. जिले में अप्रैल महीने से अभी तक 8729 संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसमें 6435 मरीज पूरी तरह ठीक हो गए हैं.
जिले में हैं 1724 एक्टिव मरीज
जिले में 310 संक्रमित मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं और 1399 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. जबकि 15 मरीज को रेफर किया गया है. जिले में फिलहाल 1724 एक्टिव मरीज हैं. वहीं, जिले में इस साल मार्च से लेकर अब तक कोरोना संक्रमण से 222 मरीजों की मौत हो चुकी है.