हैदराबाद: टेक कम्यूनिटी से हर रोज कई खास ख़बरें आती रहती है. आज भी टेक्नोलॉजी की दुनिया से कई खास ख़बरें सामाने आई है. हम आपको अपने इस आर्टिकल में कुछ खास ख़बरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आज टेक वर्ल्ड की सुर्खियां बनी हैं. इनमें इसरो चीफ, सैमसंग की गैलेक्सी रिंग, Vivo T3 Series की कीमत में कटौती, OnePlus 13R में आया अपडेट, महांकुभ मेले के लिए वोडाफोन-आइडिया की लाइव स्ट्रीमिंग एरेंजमेंट समेत काफी कुछ शामिल है. आइए हम आपको आज यानी 14 जनवरी की कुछ खास टेक न्यूज़ के बारे में बताते हैं.
वी नारायणन ने इसरो अध्यक्ष का कार्यभार संभाला
टेक वर्ल्ड की सबसे बड़ी ख़बरों में से एक ख़बर यही थी कि आज भारत के महान रॉकेट साइनटिस्ट वी नारायणन ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाल लिया है. उन्होंने एस सोमनाथ की जगह यह पद संभाला है. वह 1984 में ISRO से जुड़े थे और अपने लगभग 40 वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने भारत के अंतरिक्ष मिशन में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. अगर आप उनके जीवन के तमाम संघर्ष और इतिहास को पढ़ना चाहते हैं तो इस लिंक को क्लिक करें.
सैमसंग गैलेक्सी रिंग की नई साइज
सैमसंग ने अपनी गैलेक्सी रिंग के दो नए साइज़ को लॉन्च किया है. अब लोग सैमसंग गैलेक्सी रिंग को 14 और 15 साइज में भी खरीद सकेंगे. सैमसंग ने पिछले साल जुलाई 2024 में आयोजित गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के दौरान गैलेक्सी रिंग को लॉन्च किया था. अब गैलेक्सी रिंग कुल 53 देशों में बिक रहा है. यह सैमसंग हेल्थ ऐप के साथ काम करता है और इसमें कई बेहतरीन हेल्थ फीचर्स दिए गए हैं, जो एआई की मदद से काम करते हैं.
Poco X7 Pro की पहली सेल
9 जनवरी को भारत में पोको एक्स7 सीरीज को लॉन्च करने के बाद पोको ने आज पोको एक्स7 प्रो की पहली सेल का आयोजन किया. इस सेल में कंपनी ने इस फोन के सभी वेरिएंट पर 3000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी ऑफर किया. हालांकि, उसके लिए उन्हें चुनिंदा बैंक कार्ड से पेमेंट करनी जरूरी है.
Vivo T3 की कीमत में कटौती
वीवो ने Vivo T3 Series की कीमत में कटौती की है. इस सीरीज में Vivo T3 Pro 5G और Vivo T3 Ultra 5G हैं, जिनकी कीमत में 2000 रुपये की कटौती की गई है. अब यूज़र्स इन दोनों फोन को फ्लिपकार्ट और वीवो इंडिया के ई-स्टोर से 2000 रुपये सस्ती कीमत में खरीद सकते हैं. कीमत कम होने के बाद Vivo T3 Pro 5G को 22,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जिसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा. लॉन्च के वक्त इस फोन के इसी वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये थी.
इसी तरह Vivo T3 Ultra की शुरुआती कीमत भी अब 29,999 रुपये कर दी गई है, जिसमें यूज़र्स को 8GB + 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा. लॉन्च के वक्त इस फोन के इसी शुरुआत वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये थी.
महाकुंभ की लाइव स्ट्रीमिंग
वोडाफोन-आइडिया ने अपने यूज़र्स को घर से ही महाकुंभ मेला 2025 का अनुभव दिलाने के लिए Shemaroo के साथ पार्टनरशिप की है और लोगों को Vi Movies और ऐप के जरिए महाकुंभ के सभी कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग दिखाने की व्यवस्था की है. इसके बारे में ज्यादा जानकारी पाने के लिए इस लिंक को क्लिक करें.
OnePlus 13R में आया पहला ओटीए अपडेट
वनप्लस ने हाल ही में अपनी नई फ्लैगशिप सीरीज को लॉन्च किया है, जिसमें OnePlus 13 और OnePlus 13R के नाम शामिल हैं. कपनी ने OnePlus 13R के लिए पहला ओटीए अपडेट रिलीज़ कर दिया है. इसे OxygenOS 15.0.0.403 के नाम से जाना जा रहा है, जो इंडियन वेरिएंट के लिए रिलीज़ किया गया है. इस अपडेट के जरिए दिसंबर 2024 के सिक्योरिटी पैच फोन में शामिल किए गए हैं. इसके अलावा इस अपडेट के जरिए फोटो ऐप में पर्सनलाइज़्ड वाटरमार्क्स का फीचर भी लाया गया है. इसके अलावा इस अपडेट के जरिए OnePlus 13R में टच टू शेयर फीचर की सुविधा भी आई है. वहीं, वाईफाई और ब्लूटूथ कनेक्शन की कमी को भी ठीक किया गया है.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ को गूगल ने दिया स्पेशल ट्रिब्यूट, सर्च करते ही दिखेगा जादू!