नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी वार्षिक परंपरा को जारी रखते हुए मंगलवार को गुजरात के अहमदाबाद में मकर संक्रांति समारोह के मौके पर पतंग उड़ाई. इस दौरान शाह के साथ मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे और उन्हें अहमदाबाद में शांतिनिकेतन सोसाइटी की एक इमारत की छत से पतंग उड़ाते हुए देखा गया.
उन्होंने कहा कि हर्ष और उल्लास के पर्व उत्तरायण के अवसर पर न्यू राणिप, अहमदाबाद के बहनों-भाइयों के साथ पतंग उड़ाई. इससे पहले अमित शाह ने लोगों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने एक्स पर लिखा, "मकर संक्रांति भारतीय संस्कृति और परंपरा में अटूट आस्था का पर्व है. ऊर्जा, उत्साह और प्रगति के इस पावन पर्व पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं."
हर्ष और उल्लास के पर्व उत्तरायण के अवसर पर न्यू राणिप, अहमदाबाद के बहनों-भाइयों के साथ पतंग उड़ाई।
— Amit Shah (@AmitShah) January 14, 2025
આનંદ અને ઉત્સાહના તહેવાર એવા ઉત્તરાયણ પર ન્યુ રાણીપ, અમદાવાદના બહેનો-ભાઈઓ સાથે પતંગ ઉડાવી. pic.twitter.com/PtkVVvd3lx
सीएम पटेल ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर लिखा, "अमित शाह ने मेमनगर स्थित शांतिनिकेतन सोसाइटी में स्थानीय लोगों के साथ मकर संक्रांति मनाई और सभी को त्योहार की शुभकामनाएं दीं." उन्होंने कहा, "सोसाइटी के सदस्यों ने सोसाइटी को खूबसूरत और रंग-बिरंगी पतंगों और रंगोली से सजाया. गर्मजोशी से स्वागत के लिए सोसाइटी के सदस्यों का धन्यवाद."
मकर संक्रांति की प्रदेश वासियों, सभी पूज्य संतों, श्रद्धालुजनों व भक्तों को हार्दिक बधाई!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 14, 2025
यह जगतपिता सूर्य देव के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का एक उत्सव है... pic.twitter.com/Z8YqtTZE37
सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई
मकर संक्रांति के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "मकर संक्रांति की प्रदेश वासियों, सभी पूज्य संतों, श्रद्धालुजनों और भक्तों को हार्दिक बधाई! यह जगतपिता सूर्य देव के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का एक उत्सव है..."
महाकुंभ में अमृत स्नान
बता दें आज देशभर में मकर संक्रांति मनाई गई. इस बीच विभिन्न ‘अखाड़ों’ के संतों ने महाकुंभ में पहला ‘अमृत स्नान’ किया. इसके साथ ही चारों ओर ‘हर हर महादेव’, ‘जय श्री राम’ और ‘जय गंगा मैया’ के नारे भी गूंज उठे.
" आनंद उत्सव 2025"
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 14, 2025
आज से 28 जनवरी तक गाँव-गाँव, घर-घर में होगा उत्सव का वातावरण; चारों ओर बिखरेंगी खुशियाँ, हर चेहरे पर होगी मुस्कान।
आप भी इस उत्सव से जुड़कर अपने साथ-साथ दूसरों के जीवन में भी आनंद के रंग भरिये।@anandminmp #AnandUtsav2025 pic.twitter.com/bktdgMGC3B
सीएम भजन लाल शर्मा ने उड़ाई पतंग
सीएम भजन लाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने राजस्थान में गुब्बारा उड़ाकर पतंग उत्सव का आयोजन का उद्घाटन किया. पतंगबाजी के रोमांच ने पूरे आयोजन को विशेष बना दिया. साथ ही दोनों ने पतंग भी उड़ाई.
आनंद उत्सव 2025
वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मकर संक्रांति के मौके पर 'आनंद उत्सव 2025' की शुरुआत की. इसको लेकर उन्होंने एक्स पर लिखा आज से 28 जनवरी तक गांव-गांव, घर-घर में होगा उत्सव का वातावरण, चारों ओर बिखरेंगी खुशियां, हर चेहरे पर होगी मुस्कान. आप भी इस उत्सव से जुड़कर अपने साथ-साथ दूसरों के जीवन में भी आनंद के रंग भरिए.
यह भी पढ़ें- LAHDCs के लिए 100 करोड़ रुपये का बजट बहाल, वित्तीय चुनौतियों का होगा समाधान