मोतिहारी: गर्मी बढ़ने के साथ ही जिले में अगलगी की घटनाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. इसी कड़ी में कल्याणपुर थाना क्षेत्र के परसौनी गांव में भीषण अगलगी एक दर्जन घर जलकर राख हो गए. वहीं, गांव में लगी आग इतनी तेज थी कि बगल के खेत में लगे दो एकड़ की गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई .
ये भी पढ़ें: मोतिहारी: मृतक के वायरल वीडियो पर एसपी ने विधि सम्मत कार्रवाई करने की कही बात
दो बच्ची समेत तीन लोग झुलसे
घटना कल्याणपुर थाना के परसौनी गांव की है. भीषण अगलगी की इस घटना में दो बच्ची समेत तीन लोग झुलस गए. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया. जानकारी के मुताबिक शॉर्ट सर्किट से आग की संभावना बताई जा रही है. आग की लपटों के चपेट में 12 घर आ गए. गांव में लगी आग इतनी तेज थी कि बगल के खेतों में लगे लगभग दो एकड़ की खड़ी फसल जल गई
ये भी पढ़ें: मोतिहारी: कारतूस और देशी कट्टा के साथ तीन हथियार तस्कर गिरफ्तार
पीड़ितों को मिलेगा मुआवजा
अगलगी की घटना में ग्रामीण विजय गुप्ता और उनकी दो बेटियां विक्की और प्रिया झुलस गई. विक्की की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जिसे बेहतर इलाज के लिये पटना रेफर किया गया है. गांव में आग लगने की जानकारी मिलने पर पूर्व विधायक सचिन्द्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर पीड़ितों का दर्द को बांटा. उन्होंने स्थानीय प्रशासन से पीड़ित परिवारों को तत्काल राहत मुहैया कराने की मांग की. वहीं, सूचना पर पहुंचे अंचलाधिकारी अश्विनी कुमार ने बताया कि आग से हुई क्षति का आकलन कर पीड़ितों को सहायता राशि दी जाएगी.