ETV Bharat / state

बाढ़ के पानी में कैसा रोमांच, कहीं जानलेवा साबित न हो जाए यह सेल्फी! - flood in bihar

युवा यहां सेल्फी के अलावा खतरनाक स्टंट करने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं. कुछ तो जान जोखिम में डाल कर रेल पुल से नीचे उतर कर रेल पुल के पिलर पर खुद की वीडियो या सेल्फी बनाते रहते हैं.

रेलवे पुल पर सेल्फी लेते युवा
author img

By

Published : Aug 1, 2019, 7:12 PM IST

दरभंगा: जिले में आई बाढ़ के चलते दरभंगा-समस्तीपुर रेल परिचालन भले ही बंद है, लेकिन युवाओं के लिए यह सेल्फी प्वाइंट बन गया है. हालांकि बाढ़ के पानी से खिलवाड़ करना कई बार भारी पड़ा है लेकिन युवा यहां जिंदगी दांव पर लगाकर रोमांच के लिए रेलवे ट्रेक पर सेल्फी लेने से बाज नहीं आ रहे.

युवा यहां सेल्फी के अलावा खतरनाक स्टंट करने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं. कुछ तो जान जोखिम में डाल कर रेल पुल से नीचे उतर कर रेल पुल के पिलर पर भी चले जाते हैं और खुद की वीडियो या सेल्फी बनाते रहते हैं. जबकि यहां थोड़ी सी चूक सीधे मौत को दावत देने जैसा है.

रेलवे ब्रिज से नदी पार करते लोग

पुलिस की कोशिश भी नाकाम
इतना ही नहीं रेल पुल से कई बच्चे पानी में छलांग भी लगा देते हैं और अपनी तैराकी का जौहर दिखाते हैं. हालांकि खतरे को देखते हुए रेल पुलिस बल समय-समय पर ऐसे लोगों को रोकने के लिए मेकिंग भी कर रहे हैं. लेकिन लोग इनकी बातों को अनसुना कर मनमर्जी करते नजर आते हैं.

2
बाढ़ के पानी में डूबे पिलर पर खड़ा होकर वीडियो बनाता युवक

DM की अपील का नहीं है कोई असर
दरभंगा जिले की बात करें तो अब तक बाढ़ के पानी से बहने के कारण 14 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें सबसे ज्यादा मौत खतरनाक स्टंट, सेल्फी और वीडियो बनाने की वजह से हुई है. वहीं दरभंगा के डीएम त्याग राजन ने कई बार आम लोगों से अपील भी की है कि बाढ़ के पानी से अपने बच्चों को दूर रखें. लेकिन रोमांच के लिए युवा डीएम के आदेश को भी नजरअंदाज कर रहे हैं.

दरभंगा: जिले में आई बाढ़ के चलते दरभंगा-समस्तीपुर रेल परिचालन भले ही बंद है, लेकिन युवाओं के लिए यह सेल्फी प्वाइंट बन गया है. हालांकि बाढ़ के पानी से खिलवाड़ करना कई बार भारी पड़ा है लेकिन युवा यहां जिंदगी दांव पर लगाकर रोमांच के लिए रेलवे ट्रेक पर सेल्फी लेने से बाज नहीं आ रहे.

युवा यहां सेल्फी के अलावा खतरनाक स्टंट करने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं. कुछ तो जान जोखिम में डाल कर रेल पुल से नीचे उतर कर रेल पुल के पिलर पर भी चले जाते हैं और खुद की वीडियो या सेल्फी बनाते रहते हैं. जबकि यहां थोड़ी सी चूक सीधे मौत को दावत देने जैसा है.

रेलवे ब्रिज से नदी पार करते लोग

पुलिस की कोशिश भी नाकाम
इतना ही नहीं रेल पुल से कई बच्चे पानी में छलांग भी लगा देते हैं और अपनी तैराकी का जौहर दिखाते हैं. हालांकि खतरे को देखते हुए रेल पुलिस बल समय-समय पर ऐसे लोगों को रोकने के लिए मेकिंग भी कर रहे हैं. लेकिन लोग इनकी बातों को अनसुना कर मनमर्जी करते नजर आते हैं.

2
बाढ़ के पानी में डूबे पिलर पर खड़ा होकर वीडियो बनाता युवक

DM की अपील का नहीं है कोई असर
दरभंगा जिले की बात करें तो अब तक बाढ़ के पानी से बहने के कारण 14 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें सबसे ज्यादा मौत खतरनाक स्टंट, सेल्फी और वीडियो बनाने की वजह से हुई है. वहीं दरभंगा के डीएम त्याग राजन ने कई बार आम लोगों से अपील भी की है कि बाढ़ के पानी से अपने बच्चों को दूर रखें. लेकिन रोमांच के लिए युवा डीएम के आदेश को भी नजरअंदाज कर रहे हैं.

Intro:इन दिनों दरभंगा ज़िले में आये बाढ़ की मार से हर कोई परेशान है, लेकिन कुछ युवा पीढ़ी ऐसे भी है, जिनके लिए यह बाढ़ किसी मनोरंजन से कम नहीं। इसी बाढ़ के पानी से खिलवाड़ करना कई बार न जाने कितनों को इतना मंहगा परा की उसकी जान ही चली गयी। इन दिनों दरभंगा में बाढ़ के कारण दरभंगा समस्तीपुर रेल परिचालन ठप होने के कारण कुछ युवाओ के लिए यह रेल पुल सेल्फी प्वाइंट बन गया है। जिस पुल होकर मज़बूरी में गुजरने वाले लोगो की साँसे अटकी रहती है, उसी रेल पुल पर कुछ युवा न सिर्फ खतड़नाक तरीके से बाढ़ के पानी के साथ सेल्फी लेने में मस्त दिखाते है। बल्कि तरह तरह के खतड़नाक स्टंट भी रेल पुल पर करते रहते है। Body:कुछ तो अपनी जान जोखिम में डाल कर रेल पुल से नीचे उतर कर रेल पुल के पिलर पर भी चले जाते है और खुद की विडियो या सेल्फी निकालते रहते है। यहाँ थोड़ी सी चूक सीधे मौत को दावत देने जैसा है। लेकिन इन सब से बेपरवाह बच्चे भला किसी की सुनते कहाँ। कुछ बच्चे सेल्फी लेते है तो कुछ पुल से नदी की तेज़ धार के कूद कर अपनी तैराकी का जौहर दिखाते है। जबकि खतरा को देखते हुए रेल पुलिस बल के दवरा समय समय पर ऐसे लोगो को रोकने के लिए मैकिंग भी किया जाता है। लेकिन लोग इनकी बातों को अनसुनी कर अपनी मनमर्जी करते नजर आते है। Conclusion:यही वजह है कि सिर्फ दरभंगा ज़िला की बात करे तो अब तक बाढ़ के पानी से बहने के कारण 14 लोगो की मौते हुई है। जिसमे सबसे ज्यादा मौते खतरनाक स्टंट, टिक टॉक और सेल्फी की वजह से हुई है। ऐसा नहीं की यह किसी एक जगह का नज़ारा है बल्कि जगह जगह बच्चो की ऐसी खतरनाक कलाबाज़ी नदी की तेज़ धारा में करते किसी भी पुल पर देखने को मिल जाती है और ऐसी की कलाबाज़ी के बीच मौत भी हो रही है। वही दरभंगा के डीएम त्याग राजन ने कई बार मीडिया के माध्यम से आम लोगो से अपील भी की है की बाढ़ के पानी से अपने बच्चो को दूर रखे और बच्चो के माता पिता भी इस बात को देखे और सतर्क रहे। लेकिन डीएम के आदेश के बाद भी लोग इसे अनसुना कर जान जोखिम में डाल कर सेल्फी ले रहे है ।
Byte ---------------------------

Naushad Alam, Railway Worker

Dr. Tyag Rajan , DM Darbhanga
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.