दरभंगा: जिले में आई बाढ़ के चलते दरभंगा-समस्तीपुर रेल परिचालन भले ही बंद है, लेकिन युवाओं के लिए यह सेल्फी प्वाइंट बन गया है. हालांकि बाढ़ के पानी से खिलवाड़ करना कई बार भारी पड़ा है लेकिन युवा यहां जिंदगी दांव पर लगाकर रोमांच के लिए रेलवे ट्रेक पर सेल्फी लेने से बाज नहीं आ रहे.
युवा यहां सेल्फी के अलावा खतरनाक स्टंट करने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं. कुछ तो जान जोखिम में डाल कर रेल पुल से नीचे उतर कर रेल पुल के पिलर पर भी चले जाते हैं और खुद की वीडियो या सेल्फी बनाते रहते हैं. जबकि यहां थोड़ी सी चूक सीधे मौत को दावत देने जैसा है.
पुलिस की कोशिश भी नाकाम
इतना ही नहीं रेल पुल से कई बच्चे पानी में छलांग भी लगा देते हैं और अपनी तैराकी का जौहर दिखाते हैं. हालांकि खतरे को देखते हुए रेल पुलिस बल समय-समय पर ऐसे लोगों को रोकने के लिए मेकिंग भी कर रहे हैं. लेकिन लोग इनकी बातों को अनसुना कर मनमर्जी करते नजर आते हैं.
DM की अपील का नहीं है कोई असर
दरभंगा जिले की बात करें तो अब तक बाढ़ के पानी से बहने के कारण 14 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें सबसे ज्यादा मौत खतरनाक स्टंट, सेल्फी और वीडियो बनाने की वजह से हुई है. वहीं दरभंगा के डीएम त्याग राजन ने कई बार आम लोगों से अपील भी की है कि बाढ़ के पानी से अपने बच्चों को दूर रखें. लेकिन रोमांच के लिए युवा डीएम के आदेश को भी नजरअंदाज कर रहे हैं.