दरभंगाः बहेड़ी थाना क्षेत्र के पघारी गांव में करंट से एक महिला की मौत हो गई.जबकि दूसरी घायल हो गई. घायल महिला को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने बहेड़ी-दरभंगा सड़क को पास जाम कर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
प्रत्यक्षदर्शी सोनू चौधरी ने बताया कि गांव से गुजरने वाली11 हज़ार वोल्ट कीहाई टेंशन तार काफी नीचे है. उस तार को एक ट्रक ने अपने चपेटमें लेकर तोड़ भी दिया. इसकी वजह से हाई टेंशन तार पास बैठी एक महिला ठकनी देवी के शरीर पर गिर गया. इससे महिला की मौके पर ही झुलस कर मौत हो गयी.
मुआवजे की मांग
लोगों ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से कुछ दिन पहले भी एक घटना घटी थी. हंगामा कर रहे लोगों की मांग हैकि बिजली विभाग के अधिकारी जब तक यहां आकर मुआवजा नहीं देंगे, तब तक जाम नहीं हटाया जायेगा. उधर, बिजली विभाग के अधिकारी काफी देर बाद घटना स्थल पर पहुंचे. मुआवजे के आश्वासन के बाद काफी मशक्कत के बाद जाम हटाया जा सका.