दरभंगा: विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शनिवार को होगा. इससे ठीक पहले दरभंगा पुलिस ने मतदाताओं को कैश और गिफ्ट बांटने से रोकने के लिए दरभंगा पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान स्टैटिक सर्विलांस टीम ने सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर वाहनों की जांच की.
पांच विधानसभा सीटों पर होगा मतदान
बता दें कि जिले की पांच विधानसभा सीटों दरभंगा नगर, बहादुरपुर, हायाघाट, केवटी और जाले में शनिवार को मतदान होगा. इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. सुरक्षा की पूरी तैयारियां की गई हैं.
चलाया गया संघन चेकिंग अभियान
स्टैटिक सर्विलांस टीम और मजिस्ट्रेट हिमांशु कुमार झा ने बताया कि निष्पक्ष और स्वतंत्र विधानसभा चुनाव कराने के लिए ये टीम शहर के सभी प्रमुख रास्तों पर वाहनों की सघन जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि वाहनों में हथियार की जांच की जा रही है. साथ ही किसी वाहन में 50 हजार से ज्यादा नकद मिलता है तो उसके साक्ष्य की जांच की जा रही है. जिनके पास साक्ष्य नहीं हैं. उनकी राशि को जब्त किया जा रहा है. इसके अलावा 10 हजार रुपये से ज्यादा कीमत की गिफ्ट की भी जांच की जा रही है.