ETV Bharat / state

DTO के इस्तीफा पत्र पर BJP विधायक का जवाब- यह सरकार लूट की इजाजत नहीं देगी

author img

By

Published : Aug 3, 2019, 5:56 PM IST

दरभंगा के डीटीओ राजीव कुमार ने सरकार के सिस्टम पर गंभीर आरोप लगाते हुए त्याग पत्र दे दिया है. इसको लेकर बीजेपी विधायक संजय सरावगी कहा यह सरकार लूट की इजाजत नहीं देगी.

दरभंगा

दरभंगा: जिले में एक अधिकारी के इस्तीफा पर बवाल मचा हुआ है. अधिकारी ने सरकार के तंत्र पर आरोप लगाते हुए इस्तीफा पत्र दिया है. इस्तीफा पत्र लिखा है कि स्वतंत्र रूप से काम करने में परेशानी हो रही है. इसको लेकर बीजेपी विधायक संजय सरावगी निशाना साधा है.

दरभंगा के डीटीओ राजीव कुमार ने सिस्टम पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने त्याग पत्र में लिखा है कि कर्तव्य के पालन करने में मैं आत्मसम्मान, स्वाभिमान और गरिमा की रक्षा करने में असमर्थ हूं. ऐसी स्थिति में नौकरी कर पाना संभव नहीं हो पा रहा है, इसलिए पद से इस्तीफा दे रहा हूं.

बीजेपी विधायक संजय सरावगी का बयान

'यहां अवैध वसूली कर रहे थे'
इस मामले में संजय सरावगी ने पलटवार करते हुए कहा कि डीटीओ राजीव कुमार को जब से इस जिला में पदस्थापित किया गया. उसके बाद वो लगातार यहां अवैध वसूली कर रहे थे. इसकी सूचना मुझे भी थी. हाल ही में वो पटना गए थे. वहां कई अधिकारियों सहित मंत्री से मुलाकात भी किये. यह सरकार इसकी इजाजत नहीं देगी.

दरभंगा: जिले में एक अधिकारी के इस्तीफा पर बवाल मचा हुआ है. अधिकारी ने सरकार के तंत्र पर आरोप लगाते हुए इस्तीफा पत्र दिया है. इस्तीफा पत्र लिखा है कि स्वतंत्र रूप से काम करने में परेशानी हो रही है. इसको लेकर बीजेपी विधायक संजय सरावगी निशाना साधा है.

दरभंगा के डीटीओ राजीव कुमार ने सिस्टम पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने त्याग पत्र में लिखा है कि कर्तव्य के पालन करने में मैं आत्मसम्मान, स्वाभिमान और गरिमा की रक्षा करने में असमर्थ हूं. ऐसी स्थिति में नौकरी कर पाना संभव नहीं हो पा रहा है, इसलिए पद से इस्तीफा दे रहा हूं.

बीजेपी विधायक संजय सरावगी का बयान

'यहां अवैध वसूली कर रहे थे'
इस मामले में संजय सरावगी ने पलटवार करते हुए कहा कि डीटीओ राजीव कुमार को जब से इस जिला में पदस्थापित किया गया. उसके बाद वो लगातार यहां अवैध वसूली कर रहे थे. इसकी सूचना मुझे भी थी. हाल ही में वो पटना गए थे. वहां कई अधिकारियों सहित मंत्री से मुलाकात भी किये. यह सरकार इसकी इजाजत नहीं देगी.

Intro:बिहार प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी और दरभंगा के डीटीओ राजीव कुमार ने शुक्रवार की देर शाम परिवहन विभाग के सचिव को इस्तीफा भेज दिया। वही डीटीओ राजीव कुमार ने सिस्टम पर आरोप लगाते हुए त्याग पत्र में लिखा कि कर्तव्य पालन का करने में मैं आत्मसम्मान स्वाभिमान व गरिमा की रक्षा करने में असमर्थ हूं। ऐसी स्थिति में नौकरी कर पाना संभव नहीं हो पा रहा है, इसीलिए पद से इस्तीफा दे रहा हूं। वही भाजपा के नगर विधायक व प्राकलन समिति के सभापति संजय सरावगी ने डीटीओ राजीव कुमार पर पलटवार करते हुए कहा कि परिवहन पदाधिकारी जब से यहां आए थे यहां के सभी मोटर, ट्रांसपोर्ट व्यापारी इनके वसूली से परेशान थे। जिसको लेकर उन्होंने पटना में परिवहन सचिव, परिवहन मंत्री व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से मिलकर उनकी शिकायतें की थी।


Body:आपको बताते चलू की राजीव कुमार 2011 में बिहार प्रशासनिक सेवा में चुने गए थे। कुछ दिन पूर्व डीटीओ राजीव कुमार ने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता दिलीप कुमार व कनीय अभियंता के वाहनों को उनके आवास से जप्त कर थाने में लगवा दिया था। जिसके बाद यह खबर मीडिया की सुर्खियां बनी थी और भवन विभाग के अभियंताओं ने डीटीओ के खिलाफ अपने कार्यालय पर एक दिवसीय धरना देते हुए डीटीओ राजीव कुमार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। जिस पर जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने डीटीओ से स्पष्टीकरण पूछते हुए कार्यपालक अभियंता के वाहन को थाना से मुक्त करने का निर्देश दिया था। दरअसल यह पूरा मामला सरकारी आवास परिसर की एक भवन मरम्मत को लेकर दोनों के बीच में कहासुनी हुई थी।


Conclusion:वही नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि दरभंगा डीटीओ सिस्टम से क्यों परेशान थे यह तो हमको पता नहीं लेकिन हमने जो पढ़ा है कि वह सेना के जवान या फिर सेना के अधिकारी थे। लेकिन जिला परिवहन पदाधिकारी जब से आए थे यहां, यहां के सभी मोटर साइकिल एजेंसी, चार पहिया मोटर्स एजेंसी के साथ ट्रांसपोर्ट व्यापारी इनके वसूली से परेशान थे। जिसको लेकर ये लोग डीटीओ के खिलाफ परिवहन विभाग के प्रधान सचिव, परिवहन मंत्री के साथ ही उप मुख्यमंत्री से मिलकर इनके खिलाफ शिकायत की थी। वहीं मीडिया ने डीटीओ के द्वारा सिस्टम पर उठाए गए सवाल पर विधायक से पूछा तो उन्होंने कहा कि क्या खुलकर वसूली नही कर पा रहे थे क्या। क्योंकि ये आए थे जब से पूरा जिला में हर होर मचाए हुए थे पूरे जिला में । मोटरसाइकिल एजेंसी हो या कार एजेंसी को सभी लोग मेरे पास उस समय आए थे। हम लोग की सरकार तो यह करने की छूट नहीं दे सकती है।

Byte -------------- संजय सरावगी, भाजपा विधायक सह प्राकलन समिति के सभापति
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.