ETV Bharat / state

रेलवे संपत्ति की सुरक्षा में मुस्तैदी से जुटे हैं RPF और GRP के जवान, 24 घंटे हो रही है गश्ती - Body:दरभंगा आरपीएफ के इंस्पेक्टर दिनेश कुमार

लॉकडाउन की वजह से ट्रनों की परिचालन बंद कर दी गई है. ऐसे में करोड़ों की संपत्ति की सुरक्षा की जिम्मेदेरी आरपीएफ के कंधों पर है. जवान समय-समय पर स्टेशन और प्लेटफॉर्म पर गश्ती करते रहते हैं.

दरभंगा
दरभंगा
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 9:08 AM IST

दरभंगा: कोरोना वायरस की महामारी की वजह से कई सप्ताह से ट्रेनों का परिचालन बंद है. 24 घंटे लोगों से गुलजार रहने वाले स्टेशनों के प्लेटफॉर्म सुनसान पड़ा है. हर स्टेशन के प्लेटफॉर्म और स्टेशन भवन में करोड़ों की संपत्ति रखी हुई है. ऐसे में इनकी सुरक्षा में लगे आरपीएफ और जीआरपी के कर्मियों की जिम्मेदारी ज्यादा बढ़ गई है. ये जवान पूरी मुस्तैदी के साथ बोगियों, इंजन और अन्य संपत्ति की सुरक्षा में लगे हैं. दरभंगा के अलावा कई प्रमुख स्टेशनों पर करीब सवा सौ जवान रेलवे की संपत्ति की सुरक्षा में लगाए गए हैं.

दरभंगा आरपीएफ के इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि आरपीएफ और आरपीएफएस के 75 से 80 जवान सुरक्षा में लगाए गए हैं. जबकि जीआरपी के 55 जवान भी उनके साथ हैं. उन्होंने कहा कि दरभंगा आरपीएफ और जीआरपी के रेंज में दरभंगा के अलावा मधुबनी, जयनगर, राजनगर, लहेरियासराय, पंडौल और काकरघट्टी स्टेशनों पर इन जवानों की 24 घंटे ड्यूटी लगाई गई है. दिनेश कुमार ने आगे कहा कि जिन स्टेशनों पर नियमित ड्यूटी नहीं लगाई गई है. वहां जवान समय-समय पर गश्ती कर रहे हैं. इंस्पेक्टर ने बताया कि लॉकडाउन में अब तक दरभंगा या इस क्षेत्र के किसी दूसरे स्टेशन पर किसी तरह की आपराधिक या संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की घटना नहीं हुई है.

पीएम करेंगे देश को संबोधित
बता दें कि मंगलवार 14 अप्रैल को लॉकडाउन की अवधि समाप्त हो रही है. ऐसे में ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा या नहीं. इस पर सबकी नजर होगी. लेकिन स्टेशन और रेलवे की संपत्ति की सुरक्षा में आरपीएफ और जीआरपी के जवान पूरी मुस्तैदी से तैनात रहेंगे.

दरभंगा: कोरोना वायरस की महामारी की वजह से कई सप्ताह से ट्रेनों का परिचालन बंद है. 24 घंटे लोगों से गुलजार रहने वाले स्टेशनों के प्लेटफॉर्म सुनसान पड़ा है. हर स्टेशन के प्लेटफॉर्म और स्टेशन भवन में करोड़ों की संपत्ति रखी हुई है. ऐसे में इनकी सुरक्षा में लगे आरपीएफ और जीआरपी के कर्मियों की जिम्मेदारी ज्यादा बढ़ गई है. ये जवान पूरी मुस्तैदी के साथ बोगियों, इंजन और अन्य संपत्ति की सुरक्षा में लगे हैं. दरभंगा के अलावा कई प्रमुख स्टेशनों पर करीब सवा सौ जवान रेलवे की संपत्ति की सुरक्षा में लगाए गए हैं.

दरभंगा आरपीएफ के इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि आरपीएफ और आरपीएफएस के 75 से 80 जवान सुरक्षा में लगाए गए हैं. जबकि जीआरपी के 55 जवान भी उनके साथ हैं. उन्होंने कहा कि दरभंगा आरपीएफ और जीआरपी के रेंज में दरभंगा के अलावा मधुबनी, जयनगर, राजनगर, लहेरियासराय, पंडौल और काकरघट्टी स्टेशनों पर इन जवानों की 24 घंटे ड्यूटी लगाई गई है. दिनेश कुमार ने आगे कहा कि जिन स्टेशनों पर नियमित ड्यूटी नहीं लगाई गई है. वहां जवान समय-समय पर गश्ती कर रहे हैं. इंस्पेक्टर ने बताया कि लॉकडाउन में अब तक दरभंगा या इस क्षेत्र के किसी दूसरे स्टेशन पर किसी तरह की आपराधिक या संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की घटना नहीं हुई है.

पीएम करेंगे देश को संबोधित
बता दें कि मंगलवार 14 अप्रैल को लॉकडाउन की अवधि समाप्त हो रही है. ऐसे में ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा या नहीं. इस पर सबकी नजर होगी. लेकिन स्टेशन और रेलवे की संपत्ति की सुरक्षा में आरपीएफ और जीआरपी के जवान पूरी मुस्तैदी से तैनात रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.