दरभंगा: सरकार एक तरफ प्रदेश के सभी विश्वविधालय को हाईटेक करने को सोच रही है. वहीं, जिले के कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि के कार्यशैली से राजभवन नाराज चल रहा है. राजभवन के ओएसडी संजय कुमार ने विवि का औचक निरीक्षण किया. विवि को कई महत्वपूर्ण निर्दश भी दिये.
राज्य के सभी विश्वविधालय अन्तर्गत कॉलेजों का नैक मूल्यांकन के लिए राजभवन तैयारी में जुटा हुआ है. राजभवन ने सभी यूनिवर्सिटी को मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम को लागू करने, बायोमेट्रिक हाज़िरी और पेंशन अदालत लगाने का निर्देश दिया है. इसमें संस्कृत विवि रुची नहीं दिखा रहा है. राजभवन से कई बार रिपोर्ट मांगे जाने के बाद भी संस्कृत विवि ने नहीं भेजा है.
कुलपति बोले- निरीक्षण सामान्य प्रकिया
हालांकि, विवि के कुलपति प्रो.सर्व नारायण झा इसे विवि के प्रति राजभवन की नाराजगी नहीं मानते हैं. उन्होंने कहा कि विवि के पास फंडकी कमी है. यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम जल्द ही लागू कर दी जाएगी. इसका टेंडर भी निकाल दिया गया है. राजभवन के ओएसडी के जांच को एक सामान्य प्रक्रिया बता रहे हैं.