दरभंगा: बहुप्रतीक्षित दरभंगा-समस्तीपुर रेल लाइन के दोहरीकरण का काम तेजी से चल रहा है. 41 किमी लंबी इस रेल लाइन का पूरा दोहरीकरण 2020 तक पूरा हो जायेगा. समस्तीपुर की तरफ से यह काम चल रहा है.
समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम आरके जैन ने बताया कि इस रेल खंड का काम इसी साल अप्रैल तक खत्म कर दिया जाएगा. ये रेल खंड समस्तीपुर से किशनपुर 12 किमी तक होगा. उसके बाद दरभंगा से थलवारा तक का काम होगा. आखिर में थलवारा से किशनपुर तक दोहरीकरण किया जायेगा.
दोहरीकरण की वर्षों से मांग
बता दें कि दरभंगा-समस्तीपुर पिछले कुछ सालो से बहुत व्यस्त रुट हो गया है. सिंगल लाइन होने की वजह से ट्रेनों की क्रासिंग कराने का झंझट होता है. इसकी वजह से ट्रेनों को समय से चलाने में दिक्कत होती है. बता दें कि इस रूट के दोहरीकरण की वर्षों से मांग की जाती रही है.