ETV Bharat / state

दरभंगा: जलजमाव को लेकर सड़क जाम, आगजनी कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी - दरभंगा बेनीपुर पथ

प्रदर्शन कर रहे अमन कुमार ने कहा कि पिछले एक साल से हमलोग जलजमाव की समस्या से त्रस्त हैं. इसको लेकर उन्हें आए दिन कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

darbhanga
darbhanga
author img

By

Published : Feb 14, 2020, 12:15 PM IST

Updated : Feb 14, 2020, 12:45 PM IST

दरभंगा: पिछले एक साल से शहर में जलजमाव की समस्या को झेल रहे लोगों ने सड़क जामकर आगजनी की. दरअसल, नगर निगम के वार्ड नंबर 17 के गांधीनगर कटरहिया मोहल्ला वासी पिछले एक साल से जलजमाव की समस्या झेल रहे हैं. इसके स्थाई निदान को लेकर लोगों ने दरभंगा बेनीपुर को जामकर जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

सड़क पर जमा पानी से आती है दुर्गंध
आंदोलनकारियों का कहना है कि गांधीनगर मोहल्ले के मुख्य सड़क पर जमा पानी से दुर्गंध उठने लगा है. इससे लोगों की मुसीबत बढ़ गई है. वहां लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है. बता दें कि 20 जनवरी को मुहल्लावासियों ने नगर निगम का घेराव कर उग्र प्रदर्शन किया था. इसमें मिले आश्वासन के बाद समय बीत जाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया गया. इसको लेकर 10 फरवरी को नगर निगम सहित जिला प्रशासन को आवेदन दिया गया था. लोगों ने 72 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए समाधान नहीं होने पर जाम का ऐलान किया था.

darbhanga
शहर में जलजमाव की स्थिति

'स्थाई निदान के बाद ही खुलेगी सड़क'
प्रदर्शन कर रहे अमन कुमार ने कहा कि पिछले एक साल से हमलोग जलजमाव की समस्या से त्रस्त हैं. इसको लेकर उन्हें आए दिन कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अंत में बाध्य होकर उन्होंने दरभंगा बेनीपुर पथ को जाम कर दिया है. उन्होंने स्थाई निदान नहीं होने तक सड़क जाम रखने की चेतावनी दी.

पेश है रिपोर्ट

यह भी पढ़ें- श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की शुरुआत होने से मुझे दूसरा जन्म मिला- कामेश्वर चौपाल

दरभंगा: पिछले एक साल से शहर में जलजमाव की समस्या को झेल रहे लोगों ने सड़क जामकर आगजनी की. दरअसल, नगर निगम के वार्ड नंबर 17 के गांधीनगर कटरहिया मोहल्ला वासी पिछले एक साल से जलजमाव की समस्या झेल रहे हैं. इसके स्थाई निदान को लेकर लोगों ने दरभंगा बेनीपुर को जामकर जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

सड़क पर जमा पानी से आती है दुर्गंध
आंदोलनकारियों का कहना है कि गांधीनगर मोहल्ले के मुख्य सड़क पर जमा पानी से दुर्गंध उठने लगा है. इससे लोगों की मुसीबत बढ़ गई है. वहां लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है. बता दें कि 20 जनवरी को मुहल्लावासियों ने नगर निगम का घेराव कर उग्र प्रदर्शन किया था. इसमें मिले आश्वासन के बाद समय बीत जाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया गया. इसको लेकर 10 फरवरी को नगर निगम सहित जिला प्रशासन को आवेदन दिया गया था. लोगों ने 72 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए समाधान नहीं होने पर जाम का ऐलान किया था.

darbhanga
शहर में जलजमाव की स्थिति

'स्थाई निदान के बाद ही खुलेगी सड़क'
प्रदर्शन कर रहे अमन कुमार ने कहा कि पिछले एक साल से हमलोग जलजमाव की समस्या से त्रस्त हैं. इसको लेकर उन्हें आए दिन कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अंत में बाध्य होकर उन्होंने दरभंगा बेनीपुर पथ को जाम कर दिया है. उन्होंने स्थाई निदान नहीं होने तक सड़क जाम रखने की चेतावनी दी.

पेश है रिपोर्ट

यह भी पढ़ें- श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की शुरुआत होने से मुझे दूसरा जन्म मिला- कामेश्वर चौपाल

Last Updated : Feb 14, 2020, 12:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.