दरभंगाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक दिवसीय दौरे को लेकर जदयू के वरिष्ठ नेता मो. अली अशरफ फातमी ने गुरुवार को अपने पंडासराय स्थित आवास पर पत्रकारों से बात की. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी 23 जनवरी को नीतीश कुमार दरभंगा का भ्रमण करेंगे. दरभंगा दौरा के दौरान सीएम तीन योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. जिसमें आवासीय माइनॉरिटी स्कूल, कम्युनिटी सेंटर और कमरान मॉडल स्कूल में 200 बेडों के हॉस्टल शामिल हैं.
मो. अली असरफ फातमी ने कहा कि जिस तरह पूरे राज्य में दलित और पिछड़ों के लिए आवासीय विद्यालय चल रहा है. उसी तर्ज पर बिहार के हर एक जिला में आवासीय माइनॉरिटी स्कूल बनने जा रहा है. उनहोंने कहा कि इसी कड़ी में नीतीश कुमार असराहा में बिहार का पहला आवासीय माइनॉरिटी स्कूल का शिलान्यास करेंगे.
200 बेडों के हॉस्टल का होगा शिलान्यास
जदयू के वरिष्ठ नेता सह भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि मिलत कॉलेज के सामने जो वफ की प्रॉपर्टी है, उसे बिहार सरकार डेवलप कर कम्युनिटी सेंटर के साथ ही ट्रेनिंग सेंटर खोलने जा रही है. जिसके माध्यम से वफ की प्रॉपर्टी का प्रोटेक्शन भी हो सके और इसके माध्यम से वफ की कुछ आमदनी हो सके. उन्होंने बताया कि फिलहाल एक प्रोजेक्ट की स्वीकृति मिली है. जिसके बाद चंदनपट्टी स्थित कमरान मॉडल स्कूल में 200 बेडो के हॉस्टल का शिलान्यास करेंगे.