दरभंगा: 28 नवंबर को दरभंगा के आखिरी महाराज सर कामेश्वर सिंह की 113वीं जयंती है. राज परिवार की ओर से इस अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. दरभंगा के राजकुमार और महाराजा कामेश्वर सिंह के पोते कपिलेश्वर सिंह दरभंगा पहुंचे हैं.
28 नवंबर को कामेश्वर सिंह की 113वीं जयंती
राजकुमार कपिलेश्वर सिंह ने कहा कि महाराजा कामेश्वर सिंह की 113वीं जयंती पर 28 नवंबर को दरभंगा राज की ओर से दिव्यांगों के लिए हेल्थ कैंप लगाया जा रहा है. इस कैंप में दिव्यांगों को ट्राई साइकिल और दूसरे कई उपकरण दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि राज दरभंगा हमेशा से आम लोगों और गरीबों के लिए काम करता रहा है. इसी को देखते हुए तय किया गया है कि इस इलाके के कैंसर मरीजों को दरभंगा राज गोद लेगा. महाराजाधिराज कामेश्वर सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से इन मरीजों का सारा खर्च उठाया जाएगा और इनका इलाज भी कराया जाएगा.
'दरभंगा के साथ ही मधुबनी के राजनगर को भी विकसित करेंगे'
कपिलेश्वर सिंह ने कहा कि दरभंगा के साथ-साथ वे मधुबनी के राजनगर को भी विकसित करेंगे. उन्होंने कहा कि राजनगर में दरभंगा राज की कई ऐतिहासिक इमारतें हैं. राजनगर की साइट को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. इससे दरभंगा और मधुबनी के लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे.
लोगों की मदद के लिए किये जारहे इन सारे कार्यों में राज परिवार को सरकार और आम लोगों की सहायता की जरूरत पड़ेगी. सहयोग के बिना अकेले यह काम करना संभव नहीं है.दरभंगा को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना पर गंभीरता से काम कर रहे हैं और जल्द यह धरातल पर दिखना शुरू हो जाएगा.-कपिलेश्वर सिंह , महाराजा कामेश्वर सिंह के पोते