ETV Bharat / state

मैथिली फिल्म 'मिलन' का डीजी होमगार्ड आरके मिश्रा ने किया मुहूर्त - मैथिली फीचर फिल्म मिलन

मैथिली भाषा में बनने वाली फिल्म मिलन का शूटिंग का दरभंगा राज किला परिसर में शुरू हुआ है. फिल्म की शूटिंग से होमगार्ड डीजी आरके मिश्रा काफी खुश नजर आए. उन्होंने कई सुझाव दिए वहीं, फिल्म में काम कर रहे अभिनेता और अभिनेत्री मैथिली संस्कृति से काफी प्रभावित हुए हैं.

मैथिली फिल्म 'मिलन'
author img

By

Published : Oct 19, 2019, 2:59 PM IST

दरभंगाः मैथिली फीचर फिल्म 'मिलन' का दरभंगा राज किला परिसर के कंकाली मंदिर में मुहूर्त हुआ. इसका मुहूर्त होमगार्ड और अग्निशमन सेवा डीजी आरके मिश्रा ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मैथिली फिल्मों से भाषा का विकास और कलाकारों को रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि सिनेमा में बदलाव जरूरी है. आजकल सच्ची घटनाओं पर बनने वाली फिल्में ज्यादा सफल हो रही हैं. इसलिए मैथिली फिल्में बनाने वालों को भी ऐसी फिल्में बनानी चाहिए.

darbhanga
मिलन के कलाकारों संग डीजी होमगार्ड आरके मिश्रा

फिल्म में नायक की भूमिका संजीव मिश्रा निभा रहे हैं. उन्होंने बताया कि मूल रूप से वह थियेटर आर्टिस्ट रहे हैं. उनकी हिंदी की फिल्म 'दिल साला सनकी' जिमी शेरगिल के साथ आयी थी. वे एक साथ चार मैथिली की फिल्में कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि 'मिलन' मिथिला की संस्कृति पर आधारित एक रोमांटिक फिल्म है. यह फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी.

दरभंगा राज किला परिसर में चल रही फिल्म की शूटिंग

अभिनेत्री भाया दरभंगा की संस्कृति
वहीं, अभिनेत्री मेघा सक्सेना ने बताया कि वह यूपी से ताल्लुक रखती हैं. मूलतः थियेटर आर्टिस्ट हैं, उनकी कई हिंदी फिल्में रिलीज होने वाली हैं. दरभंगा आकर बेहद खुश हैं, यहां की संस्कृति को जान-समझ रही हैं. बता दें कि आरएसजे प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म के निर्माता श्याम सुंदर झा और राम सुंदर झा हैं जबकि निर्देशन शशि पाठक कर रहे हैं.

darbhanga
दरभंगा राज किला परिसर

दरभंगाः मैथिली फीचर फिल्म 'मिलन' का दरभंगा राज किला परिसर के कंकाली मंदिर में मुहूर्त हुआ. इसका मुहूर्त होमगार्ड और अग्निशमन सेवा डीजी आरके मिश्रा ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मैथिली फिल्मों से भाषा का विकास और कलाकारों को रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि सिनेमा में बदलाव जरूरी है. आजकल सच्ची घटनाओं पर बनने वाली फिल्में ज्यादा सफल हो रही हैं. इसलिए मैथिली फिल्में बनाने वालों को भी ऐसी फिल्में बनानी चाहिए.

darbhanga
मिलन के कलाकारों संग डीजी होमगार्ड आरके मिश्रा

फिल्म में नायक की भूमिका संजीव मिश्रा निभा रहे हैं. उन्होंने बताया कि मूल रूप से वह थियेटर आर्टिस्ट रहे हैं. उनकी हिंदी की फिल्म 'दिल साला सनकी' जिमी शेरगिल के साथ आयी थी. वे एक साथ चार मैथिली की फिल्में कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि 'मिलन' मिथिला की संस्कृति पर आधारित एक रोमांटिक फिल्म है. यह फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी.

दरभंगा राज किला परिसर में चल रही फिल्म की शूटिंग

अभिनेत्री भाया दरभंगा की संस्कृति
वहीं, अभिनेत्री मेघा सक्सेना ने बताया कि वह यूपी से ताल्लुक रखती हैं. मूलतः थियेटर आर्टिस्ट हैं, उनकी कई हिंदी फिल्में रिलीज होने वाली हैं. दरभंगा आकर बेहद खुश हैं, यहां की संस्कृति को जान-समझ रही हैं. बता दें कि आरएसजे प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म के निर्माता श्याम सुंदर झा और राम सुंदर झा हैं जबकि निर्देशन शशि पाठक कर रहे हैं.

darbhanga
दरभंगा राज किला परिसर
Intro:दरभंगा। मैथिली फ़ीचर फ़िल्म 'मिलन' का दरभंगा राज किला परिसर के कंकाली मंदिर में मुहूर्त हुआ। इसका मुहूर्त बिहार के डीजी होमगार्ड और अग्निशमन सेवाएं आरके मिश्रा ने किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मैथिली फिल्मों से भाषा का विकास होगा और कलाकारों को रोज़गार मिलेगा। उन्होंने कहा कि सिनेमा में बदलाव जरूरी है। आजकल सच्ची घटनाओं पर बनने वाली फिल्में ज़्यादा सफल हो रही हैं। इसलिए मैथिली फिल्में बनाने वालों को भी ऐसी फिल्में बनानी चाहिए।


Body:फ़िल्म में नायक की भूमिका निभा रहे संजीव मिश्रा ने कहा कि वे मूल रूप से थियेटर आर्टिस्ट रहे हैं। उनकी हिंदी की फ़िल्म 'दिल साला सनकी' जिमी शेरगिल के साथ आयी थी। वे एक साथ चार मैथिली की फिल्में कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मिलन मिथिला की संस्कृति पर आधारित एक रोमांटिक फिल्म है। ये दर्शकों को पसंद आएगी।


Conclusion:फ़िल्म की अभिनेत्री मेघा सक्सेना ने कहा कि वे यूपी से ताल्लुक रखती हैं। मूलतः थियेटर आर्टिस्ट हैं। उनकी कई हिंदी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। वे दरभंगा आकर बेहद खुश हैं। यहां की संस्कृति को जान-समझ रही हैं।

आरएसजे प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फ़िल्म के निर्माता श्याम सुंदर झा और राम सुंदर झा हैं जबकि निर्देशन शशि पाठक कर रहे हैं।

बाइट 1- आरके मिश्रा, डीजी होमगार्ड, बिहार.
बाइट 2- संजीव मिश्रा, फ़िल्म के नायक.
बाइट 3- मेघा सक्सेना, फ़िल्म की नायिका.

विजय कुमार श्रीवास्तव
ई टीवी भारत
दरभंगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.