दरभंगाः मैथिली फीचर फिल्म 'मिलन' का दरभंगा राज किला परिसर के कंकाली मंदिर में मुहूर्त हुआ. इसका मुहूर्त होमगार्ड और अग्निशमन सेवा डीजी आरके मिश्रा ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मैथिली फिल्मों से भाषा का विकास और कलाकारों को रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि सिनेमा में बदलाव जरूरी है. आजकल सच्ची घटनाओं पर बनने वाली फिल्में ज्यादा सफल हो रही हैं. इसलिए मैथिली फिल्में बनाने वालों को भी ऐसी फिल्में बनानी चाहिए.
फिल्म में नायक की भूमिका संजीव मिश्रा निभा रहे हैं. उन्होंने बताया कि मूल रूप से वह थियेटर आर्टिस्ट रहे हैं. उनकी हिंदी की फिल्म 'दिल साला सनकी' जिमी शेरगिल के साथ आयी थी. वे एक साथ चार मैथिली की फिल्में कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि 'मिलन' मिथिला की संस्कृति पर आधारित एक रोमांटिक फिल्म है. यह फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी.
अभिनेत्री भाया दरभंगा की संस्कृति
वहीं, अभिनेत्री मेघा सक्सेना ने बताया कि वह यूपी से ताल्लुक रखती हैं. मूलतः थियेटर आर्टिस्ट हैं, उनकी कई हिंदी फिल्में रिलीज होने वाली हैं. दरभंगा आकर बेहद खुश हैं, यहां की संस्कृति को जान-समझ रही हैं. बता दें कि आरएसजे प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म के निर्माता श्याम सुंदर झा और राम सुंदर झा हैं जबकि निर्देशन शशि पाठक कर रहे हैं.