दरभंगा: किलाघाट स्थित मदरसा हमीदिया के अध्यक्ष मो. फखरे आलम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि अध्यक्ष मोहम्मद फखरे आलम का शराब पीते हुए एक वीडियो 15 मार्च को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके बाद उनके खिलाफ मदरसा कमेटी ने कार्रवाई शुरू की थी. इस मामले को लेकर फखरे आलम से स्पष्टीकरण मांगा गया था.
इसे भी पढ़ें: बिहार के गौरवशाली इतिहास को मिलकर हासिल करेंगे: CM नीतीश
शराब पीते वीडियो वायरल
मदरसा हमीदिया के सचिव मो. सिगबतुल्लाह खान उर्फ डब्बू खान ने बताया की शराब पीते वीडियो वायरल होने के बाद अध्यक्ष मो. फखरे आलम से 3 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया था. उन्होंने कहा कि अध्यक्ष ने 19 मार्च को अपना स्पष्टीकरण दिया था. जिसमें उन्होंने बताया कि ये वीडियो शराबबंदी के पहले का करीब 7-8 साल पुराना है. सचिव ने बताया कि अपने स्पष्टीकरण के साथ-साथ अध्यक्ष ने नैतिकता के आधार पर अपना इस्तीफा भी सौंप दिया है. जिससे जांच होने तक वे पद पर नहीं बने रहे. सचिव ने कहा कि अगले एक-दो दिनों में बैठक कर मदरसा कमेटी के सदस्यों के बीच से किसी को अध्यक्ष चुन लिया जाएगा. इसकी सूचना बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड को दे दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: पटना पाइलट्स ने भागलपुर बुल्स को 2 विकेट से हराया, आज होंगे दो मुकाबले
नई कमेटी का किया गया था गठन
बता दें कि हाल ही में बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड की ओर से दरभंगा के मदरसा हमीदिया की पुरानी कमेटी को भंग कर नई कमेटी का गठन किया गया था. इसका अध्यक्ष मो. फखरे आलम और सचिव मो. सिगबतुल्लाह खान उर्फ डब्बू खान को बनाया गया था. इसके बाद पुरानी कमेटी के लोगों ने इस पर आपत्ति दर्ज कराई थी. तभी से नई और पुरानी कमेटी के बीच मदरसा पर वर्चस्व को लेकर खींचातानी चल रही है. इस वायरल वीडियो को इसी खींचातानी के संदर्भ में देखा जा रहा है. जिसके बाद नई कमेटी के अध्यक्ष ने इस्तीफा दिया है.