दरभंगा: सोमवार को जिले के ललित नारयण मिथिला विवि में बकाया भुगतान की मांग को लेकर शिक्षकेत्तर कर्मियों ने विवि में कार्य बहिष्कार कर दिया. साथ ही कुलपति का घेराव भी किया. जिससे कुलपति को वापस कार्यालय लौटना पड़ा.
कर्मचारी नेता का बयान
कर्मचारी नेता गंगा प्रसाद झा ने बताया कि हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी विवि कई साल से उनकी बकाया राशि का भुगतान नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि वे इसके लिए कई बार आंदोलन कर चुके हैं और कुलपति ने भी कई बार लिखित आश्वासन दिया. लेकिन, वे भुगतान नहीं करते हैं. गंगा झा ने कहा कि जब तक उनका भुगतान नहीं हो जाता तबतक वह कुलपति को जाने नहीं देंगे.
'आंदोलन रहेगा जारी'
वहीं, कर्मचारी नेता ललित कुमार चौधरी ने कहा कि जब तक उनके भुगतान को लेकर कोई समझौता नहीं होगा, तब तक कुलपति का घेराव करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि कुलपति मनमानी कर रहे हैं. विवि कर्मचारी ने बताया कि अगर भुगतान नहीं किया गया तो आंदोलन जारी रहेगा.
मंगलवार को है दीक्षांत समारोह
बता दें कि मंगलवार को विवि में दीक्षांत समारोह का आयोजन होने वाला है. इसमें बिहार के राज्यपाल फागू चौहान समेत कई वीआईपी का आगमन होना है. कर्मचारियों के आंदोलन की वजह से दीक्षांत समारोह में बाधा आ सकती है.