ETV Bharat / state

LNMU दैनिक कर्मियों का विवि मुख्यालय में प्रदर्शन, नियमित नहीं किए जाने का लगाया आरोप - एलएनएमयू दरभंगा में विरोध प्रदर्शन

एलएनएमयू के दैनिक कर्मियों ने विश्वविद्यालय के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाया है कि पटना हाईकोर्ट की ओर से निर्देश आने के बावजूद भी उन्हें नियमित नहीं किया गया है.

दरभंगा
दरभंगा
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 2:25 PM IST

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विवि के दैनिक कर्मियों ने विवि के प्रशासनिक भवन के पास धरना-प्रदर्शन किया. वे हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक उन्हें नियमित किए जाने की मांग करते नजर आए. कर्मियों ने विवि प्रशासन पर सात महीने से उनका भुगतान रोके जाने का भी आरोप लगाया.

आंदोलन कर रहे कर्मी विनय कुमार झा ने कहा कि विवि की ओर से 276 कर्मियों को नियमित किए जाने की रिक्ति निकाली गई थी. इसके बाद उन लोगों ने साक्षात्कार दिया. विवि ने उनमें से 196 कर्मियों को नियमित कर दिया और शेष कर्मियों की सेवा समाप्त कर दी. उन्होंने बताया कि इसके खिलाफ वे हाईकोर्ट गए. कोर्ट ने विवि को सभी कर्मियों को नियमित करने का आदेश दिया. लेकिन विवि और राज्य सरकार कोर्ट में पुनर्विचार में चले गए.

हाईकोर्ट ने कर्मियों के पक्ष में सुनाया फैसला
हाईकोर्ट ने फिर से कर्मियों के पक्ष में 2019 में फैसला दिया. लेकिन विवि प्रशासन और राज्य सरकार उन्हें बहाल नहीं कर रहे हैं. विनय कुमार झा ने कहा कि उन लोगों का पिछले सात महीने से भुगतान बकाया है. इसकी वजह से उनके परिवारों के सामने भुखमरी की स्थिति है. यहां तक कि पर्व-त्योहार में भी उनके पास एक पैसा नहीं है. उन्होंने कहा कि इसलिए वे विवि में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी तब तक वे आंदोलन करते रहेंगे.

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विवि के दैनिक कर्मियों ने विवि के प्रशासनिक भवन के पास धरना-प्रदर्शन किया. वे हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक उन्हें नियमित किए जाने की मांग करते नजर आए. कर्मियों ने विवि प्रशासन पर सात महीने से उनका भुगतान रोके जाने का भी आरोप लगाया.

आंदोलन कर रहे कर्मी विनय कुमार झा ने कहा कि विवि की ओर से 276 कर्मियों को नियमित किए जाने की रिक्ति निकाली गई थी. इसके बाद उन लोगों ने साक्षात्कार दिया. विवि ने उनमें से 196 कर्मियों को नियमित कर दिया और शेष कर्मियों की सेवा समाप्त कर दी. उन्होंने बताया कि इसके खिलाफ वे हाईकोर्ट गए. कोर्ट ने विवि को सभी कर्मियों को नियमित करने का आदेश दिया. लेकिन विवि और राज्य सरकार कोर्ट में पुनर्विचार में चले गए.

हाईकोर्ट ने कर्मियों के पक्ष में सुनाया फैसला
हाईकोर्ट ने फिर से कर्मियों के पक्ष में 2019 में फैसला दिया. लेकिन विवि प्रशासन और राज्य सरकार उन्हें बहाल नहीं कर रहे हैं. विनय कुमार झा ने कहा कि उन लोगों का पिछले सात महीने से भुगतान बकाया है. इसकी वजह से उनके परिवारों के सामने भुखमरी की स्थिति है. यहां तक कि पर्व-त्योहार में भी उनके पास एक पैसा नहीं है. उन्होंने कहा कि इसलिए वे विवि में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी तब तक वे आंदोलन करते रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.