ETV Bharat / state

भारी बारिश से टापू में तब्दील हुआ LNMU, छात्रों और कर्मियों को हो रही परेशानी - जल-जमाव

दरभंगा में भारी बारिश के कारण लित नारायण मिथिला विवि का मुख्यालय में जल जमाव हो गया है. रजिस्ट्रार ने स्वीकार किया है कि विवि में नालों की सफाई नहीं होने के कारण जल जमाव हुआ है.

भारी बारिश से टापू में तब्दील हुआ LNMU
author img

By

Published : Jul 12, 2019, 10:41 AM IST

दरभंगा: जल संकट से जूझ रहे दरभंगा में पिछले चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिले में भारी बारिश के कारण खूबसूरत हेरिटेज भवन वाले ललित नारायण मिथिला विवि का मुख्यालय टापू में तब्दील हो गया है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

विवि मैदान में भरा पानी
बारिश के बाद ललित नारायण मिथिला विवि मुख्यालय में सफाई व्यवस्था की भी पोल खुल गई है. संगीत एवं नाट्य विभाग, इंद्र भवन और राज मैदान में बाढ़ जैसा नजारा है. यहां आने वाले स्टूडेंट और कर्मियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आसपास का इलाका झील जैसा बना हुआ है.

darbhanga
बारिश के बाद LNMU का नजारा

संसाधन के बावजूद जलजमाव
विवि सीनेटर गगन कुमार झा ने बताया कि विवि के पास संसाधन के साथ पर्याप्त मात्रा में सफाईकर्मी है. इसके बावजूद विवि के मुख्य द्वार पर भारी जलजमाव है. जलमाव के कारण विवि की छवि खराब होती है, लेकिन इसका ख्याल किसी को नहीं है. वही रजिस्ट्रार ने जल जमाव के लिए सफाई नहीं होने की बात स्वीकार की.

darbhanga
रजिस्ट्रार कर्नल निशीथ कुमार राय

नालों की नहीं हो सकी सफाई
रजिस्ट्रार कर्नल निशीथ कुमार राय ने बताया कि नगर निगम अधिकारियों के साथ बैठक हुई थी. लेकिन विवि के भू-संपदा विभाग और नगर निगम के बीच तालमेल नहीं रहने के कारण नालों की सफाई नहीं हो सकी. जिसके कारण भारी जलजमाव हो गया. जल्द ही इस समस्या का समाधान कर लिया जाएगा. हालांकि मौसम विभाग के तरफ से पुरे बिहार में तीन दिनों तक बारिश की चेतावनी जारी की गई है. जिसके कारण विवि मुख्यालय को जल जमाव से निजात पाना अभी मुश्किल है.

दरभंगा: जल संकट से जूझ रहे दरभंगा में पिछले चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिले में भारी बारिश के कारण खूबसूरत हेरिटेज भवन वाले ललित नारायण मिथिला विवि का मुख्यालय टापू में तब्दील हो गया है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

विवि मैदान में भरा पानी
बारिश के बाद ललित नारायण मिथिला विवि मुख्यालय में सफाई व्यवस्था की भी पोल खुल गई है. संगीत एवं नाट्य विभाग, इंद्र भवन और राज मैदान में बाढ़ जैसा नजारा है. यहां आने वाले स्टूडेंट और कर्मियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आसपास का इलाका झील जैसा बना हुआ है.

darbhanga
बारिश के बाद LNMU का नजारा

संसाधन के बावजूद जलजमाव
विवि सीनेटर गगन कुमार झा ने बताया कि विवि के पास संसाधन के साथ पर्याप्त मात्रा में सफाईकर्मी है. इसके बावजूद विवि के मुख्य द्वार पर भारी जलजमाव है. जलमाव के कारण विवि की छवि खराब होती है, लेकिन इसका ख्याल किसी को नहीं है. वही रजिस्ट्रार ने जल जमाव के लिए सफाई नहीं होने की बात स्वीकार की.

darbhanga
रजिस्ट्रार कर्नल निशीथ कुमार राय

नालों की नहीं हो सकी सफाई
रजिस्ट्रार कर्नल निशीथ कुमार राय ने बताया कि नगर निगम अधिकारियों के साथ बैठक हुई थी. लेकिन विवि के भू-संपदा विभाग और नगर निगम के बीच तालमेल नहीं रहने के कारण नालों की सफाई नहीं हो सकी. जिसके कारण भारी जलजमाव हो गया. जल्द ही इस समस्या का समाधान कर लिया जाएगा. हालांकि मौसम विभाग के तरफ से पुरे बिहार में तीन दिनों तक बारिश की चेतावनी जारी की गई है. जिसके कारण विवि मुख्यालय को जल जमाव से निजात पाना अभी मुश्किल है.

Intro:दरभंगा। भारी बारिश ने खूबसूरत हेरिटेज भवन वाले ललित नारायण मिथिला विवि की सफाई व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। विवि मुख्यालय टापू में तब्दील हो गया है। संगीत एवं नाट्य विभाग, इंद्र भवन और राज मैदान में बाढ़ जैसा नज़ारा दिख रहा है। अधिकारी तो अपने चौपहिया वाहनों से आते-जाते हैं, लेकिन यहां आने वाले छात्रों और कर्मियों को काफी परेशानी हो रही है।


Body:विवि के सीनेटर गगन कुमार झा ने कहा कि विवि के पास न तो संसाधन की कमी है और न ही सफाईकर्मियों की। इसके बावजूद विवि के मुख्य द्वार पर भारी जलजमाव है और आसपास का इलाका झील जैसा दिख रहा है। उन्होंने कहा कि इससे विवि की छवि खराब होती है, लेकिन इसका ख्याल किसी को नहीं है।


Conclusion:वहीं, विवि के रजिस्ट्रार कर्नल निशीथ कुमार राय ने कहा कि इस संबंध में उनकी नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक हुई थी, लेकिन विवि के भू-संपदा विभाग से नगर निगम का तालमेल नहीं बैठ रहा है। इसकी वजह से नालों की सफाई नहीं हो सकी और भारी जलजमाव हो गया। उन्होंने उम्मीद जतायी कि जल्द इस समस्या का समाधान कर लिया जाएगा।

बाइट 1- गगन कुमार झा, सीनेटर, एलएनएमयू
बाइट 2- कर्नल निशीथ कुमार राय, रजिस्ट्रार, एलएनएमयू

विजय कुमार श्रीवास्तव
ई टीबी भारत
दरभंगा

नोट- ये खबर वीओ के साथ पैकेज फॉर्मेट में भी भेजी गयी है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.