दरभंगा: जल संकट से जूझ रहे दरभंगा में पिछले चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिले में भारी बारिश के कारण खूबसूरत हेरिटेज भवन वाले ललित नारायण मिथिला विवि का मुख्यालय टापू में तब्दील हो गया है.
विवि मैदान में भरा पानी
बारिश के बाद ललित नारायण मिथिला विवि मुख्यालय में सफाई व्यवस्था की भी पोल खुल गई है. संगीत एवं नाट्य विभाग, इंद्र भवन और राज मैदान में बाढ़ जैसा नजारा है. यहां आने वाले स्टूडेंट और कर्मियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आसपास का इलाका झील जैसा बना हुआ है.
संसाधन के बावजूद जलजमाव
विवि सीनेटर गगन कुमार झा ने बताया कि विवि के पास संसाधन के साथ पर्याप्त मात्रा में सफाईकर्मी है. इसके बावजूद विवि के मुख्य द्वार पर भारी जलजमाव है. जलमाव के कारण विवि की छवि खराब होती है, लेकिन इसका ख्याल किसी को नहीं है. वही रजिस्ट्रार ने जल जमाव के लिए सफाई नहीं होने की बात स्वीकार की.
नालों की नहीं हो सकी सफाई
रजिस्ट्रार कर्नल निशीथ कुमार राय ने बताया कि नगर निगम अधिकारियों के साथ बैठक हुई थी. लेकिन विवि के भू-संपदा विभाग और नगर निगम के बीच तालमेल नहीं रहने के कारण नालों की सफाई नहीं हो सकी. जिसके कारण भारी जलजमाव हो गया. जल्द ही इस समस्या का समाधान कर लिया जाएगा. हालांकि मौसम विभाग के तरफ से पुरे बिहार में तीन दिनों तक बारिश की चेतावनी जारी की गई है. जिसके कारण विवि मुख्यालय को जल जमाव से निजात पाना अभी मुश्किल है.