दरभंगा: आयकर विभाग की टीम ने दरभंगा की एक रियल एस्टेट कंपनी (Darbhanga real estate company) ट्राई कलर बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड (tricolour builder private limited darbhanga bihar) के दिल्ली मोड़ स्थित ऑफिस और उनके मालिक किशोर झा के कगवा गुमटी स्थित आवास पर छापेमारी की. साथ ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने एक पान मसाला कारोबारी अनिल अग्रवाल की दुकान पर भी छापेमारी (Darbhanga Pan Masala Trader) की.
पढ़ें- मुजफ्फरपुर में पान मसाला कारोबारियों के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा, व्यवसायी मंडी में हड़कंप
दरभंगा की एक रियल एस्टेट कंपनी पर छापा: मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी में मुजफ्फरपुर, पटना और हैदराबाद की आयकर विभाग की टीमें शामिल हैं. तीनों जगहों पर आयकर विभाग के 30 से 35 की संख्या में अधिकारी पहुंचे हैं. ट्राई कलर बिल्डर्स का कारोबार तेलंगाना और बिहार समेत देश के कई राज्यों में फैला है. तीनों ठिकानों पर छापेमारी के दौरान पुलिस बल को तैनात किया गया. छापेमारी को लेकर आयकर अधिकारियों की टीम ने मीडिया को कोई भी जानकारी नहीं दी.
रियल स्टेट कारोबारियों में हड़कंप: बता दें कि ट्राई कलर बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जमीन की खरीद और बिक्री का काम करती है. इसमें आयकर चोरी करने का आरोप लगाया गया है. बताया जा रहा है की दोनों ठिकानों पर आयकर विभाग के 30 से 35 सदस्यीय टीम कर छापेमारी कर रही है. जिससे जिले के रियल स्टेट कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.