दरभंगा: बिहार राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ ने पांच सूत्री मांगों को लेकर सामूहिक अवकाश तीसरा दिन भी जारी रहा. इस क्रम में ग्रामीण आवास कर्मी ने सीएम नीतीश कुमार का अर्थी जुलूस निकालकर आयुक्त कार्यालय के समक्ष पुतला दहन किया. प्रदर्शन के दौरान ग्रामीण आवास सहायक, लेखा सहायक, आवास पर्यवेक्षक सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
बिहार राज्य ग्रामीण आवास कर्मियों की पांच सूत्री मांग : -
1. नियमित वेतनमान
2. स्थानीयकरण 60 साल तक
3. जनवरी 2018 से लंबित एरियर का भुगतान
4. सभी रद्द संविदा कर्मियों की सेवा वापसी
5. अशोक कुमार चौधरी ( एचएलसी ) कमिटी की रिपोर्ट लागू हो
मांग पूरी नहीं हुई तो होगा चरणबद्ध आंदोलन
वहीं आवास पर्यवेक्षक पवन कुमार पुष्कर ने कहा कि सरकार के अति महत्वपूर्ण जन कल्याणकारी योजनाओं का कार्य इन कर्मियों की ओर से लगातार किया जा रहा है, लेकिन सरकार हमलोगों की मांगों पर विचार नहीं कर रही है. जिसको लेकर हमलोग तीन दिनों से सामूहिक हड़ताल पर हैं. सामूहिक हड़ताल के तीसरे दिन आज हमलोगों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अर्थी जुलूस निकालकर पुतला दहन करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि अगर हमलोगों की मांगों पर सरकार विचार नहीं करती है तो हमलोग चरणबद्ध आंदोलन चलाएंगे.