ETV Bharat / bharat

ओवरटेक करने के चक्कर में लग्जरी बस के उड़ गए परखच्चे, 3 लोगों की मौत, 15 से ज्यादा घायल - MAJOR ROAD ACCIDENT IN GUJRAT

गुजरात में ओवटेक करने के चक्कर में बस ने ट्रक को टक्कर मार दी. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई.

anand bus accident
गुजरात के आणंद में भीषण सड़क हादसे में बस के उड़ गए परखच्चे (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 28, 2024, 8:08 PM IST

आणंद: गुजरात के आणंद जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 15 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं. यह भीषण सड़क हादसा जिले के पेटलाद में तारापुर-धर्मज हाईवे की बताई जा रही है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ओवरटेक करने की वजह से यह बड़ी दुर्घटना हुई.

पुलिस के मुताबिक, आज सुबह पेटलाद के पास तारापुर-धर्मज हाईवे पर एक ट्रक और लग्जरी बस के बीच टक्कर हुई थी. जिसमें भरूच के जादेश्वर में रहने वाले 32 साल के ध्रुव रुदानी, राजकोट के पंचवटी इलाके में रहने वाले 67 साल के मनसुख कोराट और राजकोट के कोठारिया रोड के पास रहने वाले 39 साल के कल्पेश जियानी की मौत हो गई है.

गुरुवार सुबह तारापुर-धर्मज हाईवे पर राजकोट से सूरत जा रही एक लग्जरी बस आनंद जिले के पेटलाद के पास वड्डला पाटिया से गुजर रही थी. बस के ड्राइवर ने सामने से आ रही ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की जिसकी वजह से बस ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. ड्राइवर की लापरवाही के चलते लग्जरी बस चकनाचूर हो गई और तीन लोगों की जान चली गई.

घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस ने इस संबंध में ट्रक चालक की शिकायत पर बस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: दादरा-नगर हवेली में भीषण कार हादसा, सूरत के चार पर्यटकों की दर्दनाक मौत

आणंद: गुजरात के आणंद जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 15 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं. यह भीषण सड़क हादसा जिले के पेटलाद में तारापुर-धर्मज हाईवे की बताई जा रही है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ओवरटेक करने की वजह से यह बड़ी दुर्घटना हुई.

पुलिस के मुताबिक, आज सुबह पेटलाद के पास तारापुर-धर्मज हाईवे पर एक ट्रक और लग्जरी बस के बीच टक्कर हुई थी. जिसमें भरूच के जादेश्वर में रहने वाले 32 साल के ध्रुव रुदानी, राजकोट के पंचवटी इलाके में रहने वाले 67 साल के मनसुख कोराट और राजकोट के कोठारिया रोड के पास रहने वाले 39 साल के कल्पेश जियानी की मौत हो गई है.

गुरुवार सुबह तारापुर-धर्मज हाईवे पर राजकोट से सूरत जा रही एक लग्जरी बस आनंद जिले के पेटलाद के पास वड्डला पाटिया से गुजर रही थी. बस के ड्राइवर ने सामने से आ रही ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की जिसकी वजह से बस ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. ड्राइवर की लापरवाही के चलते लग्जरी बस चकनाचूर हो गई और तीन लोगों की जान चली गई.

घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस ने इस संबंध में ट्रक चालक की शिकायत पर बस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: दादरा-नगर हवेली में भीषण कार हादसा, सूरत के चार पर्यटकों की दर्दनाक मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.