दरभंगा: होटल मालिक पर कृषि रीपर यंत्र लेकर भागने का मामला सामने आया है. राकेश कुमार ने होटल मालिक पर रीपर चोरी करने का आरोप लगाया है. जिसकी शिकायत विशनपुर थाने में किया है. शिकायत के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है.
होटल मालिक रीपर मशीन लेकर भागा
जानकारी के मुताबिक, बीते 31 मार्च को गेहूं कटनी के बाद होटल पर रीपर मालिक और उसका स्टाफ खाना खाया. होटल मालिक के पुत्र बब्लू की सहमति से रीपर का मालिक और उसका स्टाफ वहीं सो गया. इसके बाद अगले दिन सुबह करीब 3 बजे रीपर की आवाज सुनकर जगा तो दो लोग रीपर लेकर भाग रहे थे.
पढे़ं: बिजली का टावर लगाने वाली कंपनी की पोकलेन मशीन और जेनरेटर में अपराधियों ने लगाई आग
रीपर मालिक पर जान से मारने की धमकी
वहीं, पीछे खदेड़ने पर दोनों ने रीपर मालिक और उसके स्टाफ को जान से मारने की धमकी देते हुए सामान से हाथ धो लेने की बात कही.
दोषी व्यक्तियों पर होगी कार्रवाई
विशुनपुर के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल ने बताया कि "आवेदन की जांच कर दोषी व्यक्ति पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी."