दरभंगा: जिला के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित परिवारों को जीआर की राशि पीएफएमएस के माध्यम से प्रति परिवार 6000 रुपये उनके खाते में भेजी जा रही है. कुछ लोगों ने यह अफवाह फैलाई है कि बाढ़ राहत की जीआर की राशि जल्द बंद होने वाली है. वहीं उन्होंने इस अफवाह का खंडन करते हुए सभी संबंधित अंचलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि शेष बचे हुए लोगों का भी यथाशीघ्र सर्वेक्षण कराकर जल्द से जल्द उनके खाते में राशि भिजवाई जाए.
बाढ़ के नाम पर राजनीति करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई
जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित अंचलों के सभी संबंधित अंचलाधिकारियों से कहा कि एक भी योग्य लाभार्थी छूटना नहीं चाहिए. उन्होंने अधीनस्थ पदाधिकारियों को कहा कि बाढ़ पीड़ितों के नाम पर राजनीतिक उद्देश्य से लोगों को उकसाने वाले और विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने वाले लोगों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए. वहीं उन्होंने छुटे हुए योग्य लाभार्थीयो से अपील किया है कि यदि किसी का नाम छूट रहा है तो अपना आवेदन अंचल में जमा कर सकते हैं.
एक भी योग्य लाभार्थी छूटने न पाए
जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने कहा कि यदि किसी योग्य लाभार्थी का नाम छूट गया हो या बाढ़ राहत मिलने में कठिनाई हो रही है, तो वह उचित माध्यम से अपने अंचल कार्यालय में अपना आवेदन समर्पित करें. जिलाधिकारी ने सभी अंचल अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश देते हुए कहा है कि सभी संबंधित अंचलधिकारी को निर्देश दिया जाता है कि बाढ़ राहत के लिए छूटे हुए लाभुकों को दिये गए एक-एक आवेदन को अच्छी तरह से जांच कर उसका निष्पादन करना सुनिश्चित करें.