दरभंगा: नेपाल की तराई में हो रही बारिश (Rain in Nepal) की वजह से उत्तर बिहार स्थित दरभंगा जिले में ज्यादातर नदियों में उफान (Flood in The River) है. कमला, कोसी और कमला बलान नदियों में उफान की वजह से कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में हैं. बाढ़ का पानी कुशेश्वरस्थान बाजार स्थित थाने में भी प्रवेश कर गया है.
ये भी पढ़ें- खाट स्ट्रेचर... नाव एंबुलेंस, बिहार के दरभंगा में मरीजों को ऐसे पहुंचाया जा रहा अस्पताल
बाढ़ का पानी थाने में घुसने की वजह से पुलिसकर्मी फाइलों को बचाने की जुगत कर रहे हैं. फिलहाल फाइलों को निकालकर उंचे स्थानों की ओर रखा जा रहा है. इस दौरान पुलिसकर्मी फाइलों को बचाने की मशक्कत करते भी कैमरे में कैद हुए.
ये भी पढ़ें- केवटी प्रखंड में पानी के दबाव से पुल ध्वस्त, बड़ी आबादी प्रभावित
'कमला बलान नदी के बाढ़ का पानी थाने में घुसा है. कार्यालयी कामकाज दूसरी जगह से सुचारू रूप से किया जा रहा है'.- राम उदय कुमार, मुंशी, कुशेश्वरस्थान थाना
बता दें कि दरभंगा जिले के 18 प्रखंडों में से 7 प्रखंडों को बाढ़ प्रभावित घोषित किया गया है. इनमें कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड सबसे ज्यादा प्रभावित है. यहां के अधिकतर गांवों का सड़क संपर्क टूट चुका है. लोग नाव के सहारे ही आवागमन कर पा रहे हैं.