ETV Bharat / state

दरभंगा एयरपोर्ट पर आज से शुरू होगी फ्लाइट, दिल्ली सहित कई शहरों में जाना होगा आसान

दरभंगा हवाई अड्डे से उड़ान योजना के अंतर्गत आज से उड़ान शुरू हो जाएगी. दरभंगा से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु की सीधी फ्लाइट शुरू होने जा रही है.

author img

By

Published : Nov 8, 2020, 9:18 AM IST

Updated : Nov 8, 2020, 11:49 AM IST

दरभंगा एयरपोर्ट पर आज से शुरू होगी फ्लाइ
दरभंगा एयरपोर्ट पर आज से शुरू होगी फ्लाइ

दरभंगा: उत्तर बिहार, मिथिलांचल और दरभंगा के लिए रविवार का दिन ऐतिहासिक होगा. इस दिन यहां से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू के लिए उड़ान योजना के तहत सीधी फ्लाइट की शुरुआत हो रही है. पहली फ्लाइट बेंगलुरू से 11:10 पूर्वाह्न में दरभंगा पहुंचेगी. जबकि, यहां से पहली फ्लाइट दिल्ली के लिए 12:45 पर चलेगी. उड़ान की शुरुआत पर शहर और पूरे जिले में खुशी की लहर है.

देखें पूरी रिपोर्ट

दरभंगा एयरपोर्ट NDA सरकार की बड़ी उपलब्धि
दरभंगा-दिल्ली पहली फ्लाइट में सांसद गोपालजी ठाकुर, विधायक संजय सरावगी समेत कई गणमान्य लोग सफर कर रहे हैं. सांसद गोपालजी ठाकुर ने इसे एनडीए सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया है. उन्होंने कहा कि मिथिलांचल के व्यक्ति का अब हवाई चप्पल पहन कर उड़ने का सपना साकार होगा. वहीं, विधायक संजय सरावगी ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार जताया है.

दरभंगा एयरपोर्ट की 1941 में ही पड़ गई थी नींव
बता दें कि दरभंगा एयरपोर्ट की स्थापना दरभंगा राज की ओर से 1941 में हुई थी. बाद में यहां से राज की एविएशन कंपनी ने आम लोगों के लिए फ्लाइट शुरू की, जो दरभंगा से कलकत्ता तक जाती थी. 1962 में महाराजा कामेश्वर सिंह के निधन के बाद यहां से फ्लाइट बंद हो गईं और यह एयरपोर्ट एयरफोर्स के अधिन चला गया, फिर 2018 के आखिर में इस एयरपोर्ट पर सिविल उड़ानों के लिए टर्मिनल बनाने का शिलान्यास बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तत्कालीन नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु और राज्यमंत्री जयंत सिन्हा की मौजूदगी में हुआ था. उसके तकरीबन दो साल के बाद आज रविवार को यह सेवा शुरू हो रही है.

दरभंगा: उत्तर बिहार, मिथिलांचल और दरभंगा के लिए रविवार का दिन ऐतिहासिक होगा. इस दिन यहां से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू के लिए उड़ान योजना के तहत सीधी फ्लाइट की शुरुआत हो रही है. पहली फ्लाइट बेंगलुरू से 11:10 पूर्वाह्न में दरभंगा पहुंचेगी. जबकि, यहां से पहली फ्लाइट दिल्ली के लिए 12:45 पर चलेगी. उड़ान की शुरुआत पर शहर और पूरे जिले में खुशी की लहर है.

देखें पूरी रिपोर्ट

दरभंगा एयरपोर्ट NDA सरकार की बड़ी उपलब्धि
दरभंगा-दिल्ली पहली फ्लाइट में सांसद गोपालजी ठाकुर, विधायक संजय सरावगी समेत कई गणमान्य लोग सफर कर रहे हैं. सांसद गोपालजी ठाकुर ने इसे एनडीए सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया है. उन्होंने कहा कि मिथिलांचल के व्यक्ति का अब हवाई चप्पल पहन कर उड़ने का सपना साकार होगा. वहीं, विधायक संजय सरावगी ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार जताया है.

दरभंगा एयरपोर्ट की 1941 में ही पड़ गई थी नींव
बता दें कि दरभंगा एयरपोर्ट की स्थापना दरभंगा राज की ओर से 1941 में हुई थी. बाद में यहां से राज की एविएशन कंपनी ने आम लोगों के लिए फ्लाइट शुरू की, जो दरभंगा से कलकत्ता तक जाती थी. 1962 में महाराजा कामेश्वर सिंह के निधन के बाद यहां से फ्लाइट बंद हो गईं और यह एयरपोर्ट एयरफोर्स के अधिन चला गया, फिर 2018 के आखिर में इस एयरपोर्ट पर सिविल उड़ानों के लिए टर्मिनल बनाने का शिलान्यास बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तत्कालीन नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु और राज्यमंत्री जयंत सिन्हा की मौजूदगी में हुआ था. उसके तकरीबन दो साल के बाद आज रविवार को यह सेवा शुरू हो रही है.

Last Updated : Nov 8, 2020, 11:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.