ETV Bharat / state

नए नियमों का शत-प्रतिशत अनुपालन कराना हमारी प्राथमिकता: DM - Darbhanga DM Doctor Tyagarajan

दरभंगा जिले में सरकार के नए निर्देशों का अनुपालन कराने को लेकर डीएम डॉ. त्यागराजन ने सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोरोना के रोकथाम के लिए सरकार के निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन कराना होगा.

दरभंगा
दरभंगा
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 6:46 PM IST

दरभंगा: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार के नए निर्देशों के अनुपालन को लेकर डीएम डॉ. त्यागराजन ने सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. डीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसके रोकथाम के लिए सरकार के निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन कराना होगा. जिले में कोरोना पॉजिविट केस तेजी से बढ़ रहे हैं. दो दिनों में ये 1% से बढ़कर 3% हो गया है.

ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update: कोरोना बना 'यमराज', NMCH में 8 कोरोना संक्रमित की मौत

उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई
डीएम ने कहा कि 15 मई 2021 तक सभी स्कूलों, कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को बन्द रखने का निर्देश दिया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी दरभंगा को इस निर्देश का शत प्रतिशत अनुपालन कराना है. उन्होंने कहा कि अभी भी कहीं-कहीं कोचिंग संस्थान चलने की सूचना प्राप्त हो रही है. अगर ऐसा पाया जाता है तो संबंधित कोचिंग संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कार्रवाई की जाए.

लापरवाह दुकानदारों पर होगी कार्रवाई
उन्होंने कहा कि पूर्व में सभी दुकानों को 7 बजे संध्या से बंद करने का आदेश दिया गया था, अब नए आदेश के अनुसार शाम 6 बजे से ही दुकानें बंद रहेंगी. इस आदेश को सभी अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष भ्रमणशील रहकर अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे. अगर कहीं भी दुकानें खुली पायी जाती हैं, तो संबंधित अनुमण्डलाधिकारी और अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी नोटिस चिपकाकर उस दुकान को कुछ दिन तक बंद करवा सकते हैं.

15 मई तक सभी कार्यक्रमों पर रहेगी रोक
ग्रामीण क्षेत्रों के कंटेनमेन्ट जोन को विगत वर्ष की तरह बढ़ाया जाये. साथ ही इसे चारों तरफ से सील करते हुए वहां सीसीटीवी लगाया जाए. प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित करते हुए संबंधित थाना और अंचलाधिकारी लगातार पेट्रोलिंग करें. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी निर्देश में 15 मई तक सार्वजनिक स्थलों पर सभी कार्यक्रमों के आयोजन पर रोक लगा दी गयी है. मंदिर, मस्जिद और अन्य धार्मिक स्थल नहीं खुलेंगे. शादी के लिए 100 लोग और अंतिम संस्कार के लिए 25 लोग निर्धारित किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- प्रवासियों से बिहार लौटने की अपील के क्या हैं मायने, कहीं सूबे में लॉकडाउन लगाने के संकेत तो नहीं?

ऑक्सीजन की कालाबाजारी पर कार्रवाई
सभी अनुमण्डल पदाधिकारी को ये ध्यान रखने को कहा कि कहीं भी ऑक्सीजन गैस का भण्डारण या कालाबाजारी न हो. यदि कहीं ऐसा पाया जाता है, तो सख्ती से कार्रवाई की जाए. डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल दरभंगा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल से शहर के 16 प्रमुख निजी अस्पतालों को सम्बद्ध किया गया है, जहां कोरोना संक्रमित को भर्ती कर इलाज किया जाना है.

दरभंगा: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार के नए निर्देशों के अनुपालन को लेकर डीएम डॉ. त्यागराजन ने सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. डीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसके रोकथाम के लिए सरकार के निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन कराना होगा. जिले में कोरोना पॉजिविट केस तेजी से बढ़ रहे हैं. दो दिनों में ये 1% से बढ़कर 3% हो गया है.

ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update: कोरोना बना 'यमराज', NMCH में 8 कोरोना संक्रमित की मौत

उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई
डीएम ने कहा कि 15 मई 2021 तक सभी स्कूलों, कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को बन्द रखने का निर्देश दिया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी दरभंगा को इस निर्देश का शत प्रतिशत अनुपालन कराना है. उन्होंने कहा कि अभी भी कहीं-कहीं कोचिंग संस्थान चलने की सूचना प्राप्त हो रही है. अगर ऐसा पाया जाता है तो संबंधित कोचिंग संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कार्रवाई की जाए.

लापरवाह दुकानदारों पर होगी कार्रवाई
उन्होंने कहा कि पूर्व में सभी दुकानों को 7 बजे संध्या से बंद करने का आदेश दिया गया था, अब नए आदेश के अनुसार शाम 6 बजे से ही दुकानें बंद रहेंगी. इस आदेश को सभी अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष भ्रमणशील रहकर अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे. अगर कहीं भी दुकानें खुली पायी जाती हैं, तो संबंधित अनुमण्डलाधिकारी और अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी नोटिस चिपकाकर उस दुकान को कुछ दिन तक बंद करवा सकते हैं.

15 मई तक सभी कार्यक्रमों पर रहेगी रोक
ग्रामीण क्षेत्रों के कंटेनमेन्ट जोन को विगत वर्ष की तरह बढ़ाया जाये. साथ ही इसे चारों तरफ से सील करते हुए वहां सीसीटीवी लगाया जाए. प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित करते हुए संबंधित थाना और अंचलाधिकारी लगातार पेट्रोलिंग करें. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी निर्देश में 15 मई तक सार्वजनिक स्थलों पर सभी कार्यक्रमों के आयोजन पर रोक लगा दी गयी है. मंदिर, मस्जिद और अन्य धार्मिक स्थल नहीं खुलेंगे. शादी के लिए 100 लोग और अंतिम संस्कार के लिए 25 लोग निर्धारित किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- प्रवासियों से बिहार लौटने की अपील के क्या हैं मायने, कहीं सूबे में लॉकडाउन लगाने के संकेत तो नहीं?

ऑक्सीजन की कालाबाजारी पर कार्रवाई
सभी अनुमण्डल पदाधिकारी को ये ध्यान रखने को कहा कि कहीं भी ऑक्सीजन गैस का भण्डारण या कालाबाजारी न हो. यदि कहीं ऐसा पाया जाता है, तो सख्ती से कार्रवाई की जाए. डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल दरभंगा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल से शहर के 16 प्रमुख निजी अस्पतालों को सम्बद्ध किया गया है, जहां कोरोना संक्रमित को भर्ती कर इलाज किया जाना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.