दरभंगा: उत्तर बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट ( Darbhanga Airport) पर यात्रियों (Passenger) की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए इस इलाके के लोग बेहद उत्साहित हैं. सबसे ज्यादा उत्साह इस क्षेत्र के व्यवसायी वर्ग के लोग हैं. एयरपोर्ट शुरू होने के बाद यहां व्यवसाय में वृद्धि हुई है और नए-नए व्यवसाय के अवसर पैदा हुए हैं. इसको देखते हुए डिवीजनल चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें.. Achievement Of Darbhanga Airport: 6 महीने में सवा दो लाख यात्रियों ने भरी उड़ान, कई बड़े हवाई अड्डों को पछाड़ा
ये भी पढ़ें..DM ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ की बैठक, दरभंगा एयरपोर्ट पर जल्द होगी पार्किंग की सुविधा
2020 में हुई थी विमान सेवा की शुरुआत
8 नवंबर 2020 को दरभंगा एयरपोर्ट पर विमान सेवा की शुरुआत हुई थी. शुरुआत में दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए यहां से स्पाइसजेट ने एक-एक सीधी फ्लाइट (Direct Flight) शुरू की थी. मात्र 6 महीनों के भीतर दरभंगा एयरपोर्ट ने कई नए कीर्तिमान स्थापित कर दिए. उड़ान योजना के तहत संचालित देशभर के एयरपोर्ट में दरभंगा एयरपोर्ट पहले स्थान पर पहुंच गया.
ये भी पढ़ें..CM नीतीश कुमार कल करेंगे PM मोदी से मुलाकात, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने की मांग
साथ ही कॉमर्शियल फ्लाइट की दृष्टि से इसने पूर्वी भारत के बागडोगरा, रायपुर और भुवनेश्वर जैसे बड़े एयरपोर्ट को पछाड़कर कोलकाता और पटना के बाद तीसरा स्थान प्राप्त कर लिया। उसके बाद स्पाइसजेट ने यहां से कोलकाता, अहमदाबाद और हैदराबाद के लिए भी सेवा की शुरुआत की. मात्र 6 महीनों के भीतर इस एयरपोर्ट से सवा दो लाख यात्रियों ने उड़ान भरी. इसे देखते हुए 5 जुलाई 2021 से इंडिगो ने यहां से फ्लाइट शुरू करने की घोषणा कर दी और उसकी बुकिंग भी जारी है. दरभंगा एयरपोर्ट को लगातार मिल रही कामयाबी को देखते हुए इसे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने की मांग शुरू हो गई है.
'दरभंगा एयरपोर्ट पर प्रस्तावित नए टर्मिनल को इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रूप में विकसित किया जाना चाहिए. बिहार सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को जल्द से जल्द जमीन का अधिग्रहण कर यहां नए अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल का निर्माण शुरू कर देना चाहिए. इस एयरपोर्ट से उड़ान शुरू होने से इस इलाके में व्यवसाय बढ़ा है. मिथिलांचल के दरभंगा एयरपोर्ट ने अप्रत्याशित ढंग से कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं'.-पवन सुरेका, डिवीजनल चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष
बुनियादी सुविधाओं का अभाव
डिवीजनल चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ने कहा कि उड़ान योजना के तहत यह एयरपोर्ट देश में पहले स्थान पर आ गया है और कमर्शियल फ्लाइट के मामले में इतने पूर्वी भारत के कई बड़े एयरपोर्ट को पछाड़कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है. पवन सुरेका ने कहा कि फिलहाल इस एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में यात्री उड़ान भर रहे हैं. इसके बावजूद यहां कई बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं. उन्होंने कहा कि यहां पार्किंग की व्यवस्था नहीं है और न ही यात्रियों के लिए शेड बनाया गया है. उन्होंने कहा कि इसकी वजह से यहां से उड़ान भरने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है.