दरभंगा: एक तरफ पूरी दुनिया कोरोना जैसे खतरनाक वायरस से जूझ रही है. वहीं, दूसरी ओर कई लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. इस गंभीर वायरस को देखते हुए पूरे देश में 21 दिनों तक लॉक डाउन किया गया है, इससे बचने के लिए फिलहाल एक ही कारगर तरीका है. लेकिन इसके बाद भी लोग सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं.
जिले के लहेरियासराय टावर चौक पर पुलिस काफी सक्रिय दिखी. यहां घूम रहे लोगों पर पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. साथ ही लोगों को चेतावनी देते हुए छोड़ दिया. लॉक डाउन को लेकर पुलिस अधीक्षक ने सभी लोगों को सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है.
'अनावश्यक घूमने वालों पर होगी प्राथमिकी'
वहीं, नगर पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि लॉक डाउन को लेकर हम लोगों ने काफी सख्ती कर रखी है. हम लोग लॉक डाउन को लेकर सुबह से शहर में गश्ती कर रहे हैं. सभी थाना अध्यक्षों को निर्देशित किया है कि वे सख्ती से कार्रवाई करें. अनावश्यक दुकानों को बंद कराए. जो भी लोग अनावश्यक घूमते पकड़े जाएंगे, उन पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.